डडूका/बांसवाड़ा. भगवान हाटकेश्वर जयंती पर जिले में गुरुवार को विविध आयोजन हुए। बांसवाड़ा शहर में वडनग़रा नागर समाज की ओर से हाटकेश्वर पाटोत्सव के तहत सुबह साढ़े पांच बजे प्रभात फेरी निकाली गई। इसके उपरांत 8 बजे महाआरती हुई। दोपहर में शिव षोडशोपचार पूजन एवं रूद्राभिषेक किया गया।
देखिए..वीडियो : देररात तक गूंजता रहा बजरंगबली का गुणगान, मारूति नंदन के वेश में नृत्य ने किया अभिभूत
समाज के प्रवक्ता डॉ. आशीष दवे ने बताया कि इससे पहले यहां बुधवार को महादेव का विशेष श्रृंगार कर शिव तांडव आरती की गई। इस मौके पर समाज अध्यक्ष दिलीप दवे, उपाध्यक्ष यतीश नागर, चेतन नागर सहित कई लोग उपस्थित रहे। उधर, डडूका गांव के शिव मंदिर परिसर में 14 कुंडी यज्ञ का आयोजन किया गया। यहां विश नागर ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित अनुष्ठान में सुबह से दंपती यज्ञ में बैठे। संगीतमय मंत्रोच्चार और भजन के बीच श्रद्धालुओं ने 14 कुंडी यज्ञ में आहुतियां दीं। समाज की ओर से देर शाम को यहां प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।