19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

बिजली कटौती के खिलाफ ग्रामीण मुखर

बड़लिया के ग्रामीणों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

Google source verification

बांसवाड़ा. जिले में सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण महीने में भी बिजली कटौती के चलते किसान परेशान हो रहे हैं। घाटोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बड़लिया के ग्रामीणाें ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर सुचारू बिजली आपूर्ति की मांग की।
बड़लिया सरपंच रमेशचंद्र भगोरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि बड़लिया में माही की नहर नहीं होने के कारण सिंचाई ट्यूबवेल और कुओं के माध्यम से होती है। गांव में दो हजार बीघा से अधिक कृषि भूमि विद्युत सिंचाई पर ही निर्भर है, किंतु बीते कई दिनों से अघोषित और बेहिसाब बिजली कटौती की जा रही है, जिससे किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैँ। इस संबंध में विद्युत निगम के अधिकारियों को भी अवगत कराया, किंतु वे भी कान नहीं धर रहे हैं।

नई लाइन डलवाएं
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बड़ी संख्या में कृषि कनेक्शन है और गांव में आ रही 11 केवी की बिजली लाइन करीब साठ साल पुरानी हो चुकी है। इसके तार व इंसुलेटर बहुत पुराने हो गए हैं। बिजली के पोल भी कई जगह झुक गए हैं। कई जगह तार लटक रहे हैँ। आए दिन क्षेत्र में चालू लाइन में तार टूटने की घटनाएं हो रही है। चार दिनों में ही तीन जगह तार टूटे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस दौरान गांव के मोगजी, हकरू, गौतमलाल, परबतेंग, रूपसिंह, खोमा, रणछोड़, वालेंग पटेल, मानेंग आदि मौजूद रहे।

इधर, पांच दिवसीय स्काउट – गाइड शिविर शुरू
कुशलगढ़. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ कुशलगढ़ का पांच दिवसीय स्काउट गाइड द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर स्काउट भवन इंदिरा कुशलगढ़ (समन्वित विद्यालय) में प्रारंभ हुआ। स्थानी संघ कुशलगढ़ के सचिव दिग्पाल सिंह राठौड़ ने बताया कि कुशलगढ़ ब्लॉक के स्काउट गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। जिसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समग्र शिक्षा अभियान के संदर्भ व्यक्ति दयाराम परमार ने संबोधित किया। शिविर संचालक प्रेम प्रकाश जाटव ने बताया कि शिविर में स्काउट-गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, प्रतिज्ञा, राष्ट्रगान एवं सेल्यूट तथा ध्वज शिष्टाचार की जानकारी स्काउट गाइड को करवाई गई। इस स्थानीय संघ स्तरीय शिविर में कुशलगढ़ ब्लॉक के 102 स्काउट और 62 गाइड कुल 164 स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे। शिविर में दिव्या पंड्या, माधवलाल कटारा, सुजीत जोशी, पदमसिंह अड, राकेश डामोर, कैलाश लासुण, रामदास परमार, मीनाक्षी नीमा आदि ने सहभागिता की।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fmxje