6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षा बंधन पर बहन ने किडनी दान कर दी भाई को नई जिंदगी

रक्षा बंधन पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व होता है। इस दिन बहन भाई की कलई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसके लिए मंगल कामना करती है।

less than 1 minute read
Google source verification
sister donate kidney her brother in banswara

परतापुर(बांसवाड़ा). रक्षा बंधन पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व होता है। इस दिन बहन भाई की कलई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसके लिए मंगल कामना करती है। गढ़ी उपखण्ड के गोपीनाथ का गड़ा निवासी एक बहन ने इस बार रक्षाबंधन एक दिन पहले बुधवार को भाई को किडनी देकर मिसाल कायम की।

साकरिया गांव के डायालाल सुथार को मधुमेह की बीमारी थी। पिछले वर्ष उसके पैरों में सूजन की शिकायत पर अहमदाबाद के निजी अस्पताल में दिसम्बर 2021 में जांच करवाई। जहां में डायालाल की दोनो किडनियां फेल होना पाया गया। जिसके बाद फरवरी 2022 से अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में एक दिन के अंतराल में डायलिसिस किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें : बहन ने किडनी देकर बचा ली भाई की सांसें

चिकित्सकों ने किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत बताई। इसकी जानकारी पर उसकी बहन गोपीनाथ का गड़ा निवासी आशा पत्नी सुरेश सुथार डायालाल को एक किडनी देने तैयार हो गई। डायालाल की बुधवार को सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ। आशा ने भाई को रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व किडनी देकर अटूट प्रेम की एक नई मिसाल पेश की है। दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं।