
बांसवाड़ा : कोटड़ा बड़ा के जैन मंदिर से अष्टधातु और पीतल की करीब 100 साल पुरानी दो प्रतिमाएं चोरी
बांसवाड़ा : कोटड़ा बड़ा के जैन मंदिर से अष्टधातु और पीतल की करीब 100 साल पुरानी दो प्रतिमाएं चोरी
बांसवाड़ा. पालोदा. लोहारिया थानांतर्गत कोटड़ा बड़ा गांव के जैन मंदिर से शुक्रवार रात दो प्रतिमाएं चोरी हो गई। चोरों का फिलहाल सुराग नहीं लग पाया है। चोरी की घटना से जैन समाजजन व ग्रामीणों में आक्रोश है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है। बस स्टैंड के पास स्थित दिगम्बर जैन समाज के मंदिर में शुक्रवार रात चोर मंदिर के मुख्य दरवाजों के ताले तोड़ कर अंदर घुसे। मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भगवान की प्रतिमाओं में से प्रमुख नौ-नौ इंच की दो बड़ी दो प्रतिमाएं उड़ा ली। चोर करीब एक सौ वर्ष पुरानी डेढ़ किलो पीतल की भगवान आदिनाथ की प्रतिमा व दूसरी करीब 25 वर्ष पुरानी एक किलो वजनी अष्ट धातु की प्रतिमा सहित छोटा दानपात्र ले गए।
मुख्य दानपात्र व छत्र सुरक्षित
मंदिर में स्थापित अन्य मूर्तियां, मुख्य दान पेटी, चांदी के पांच छत्र आदि को हाथ तक नहीं लगाया। घटना का पता सुबह छह बजे पुजारी पूजा करने आया तब चला। मंदिर के ताले टूटे देख उसने समाज जनों को इसकी जानकारी दी। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।
थाने पहुंचे आक्रोशित समाजजन
इसके बाद कोटड़ा, पालोदा व लोहारीया से सेठ मनोहरलाल, सेठ सुशील, सेठ शिवेंद्र, सेठ नरेंद्र, पंचोरी विनेश, नरपतसिंह चौहान, अशोक कुमार, प्रकाश बोहरा, पालोदा से नरेंद्र कोठारी, सेठ मनोहरलाल व राजकुमार सवोत सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग लोहारिया थाने पहुंचे और चोरी का जल्द खुलासा कर आरोपियों को पकडऩे की मांग की। एएसआई किशोरसिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की गई है। चोरी की घटना से जैन समाज के लोगों व ग्रामीणों ने रोष है।
Published on:
09 Dec 2018 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
