
बांसवाड़ा की तीसरी महिला एसपी होंगी 29 साल की तेजस्विनी गौतम, जानें किस वजह से रही है चर्चाओं में...
बांसवाड़ा. जिले के 60वें पुलिस अधीक्षक के पद पर तेजस्विनी गौतम को नियुक्त किया गया है। वे जिले की तीसरी महिला एसपी होंगी। वे दस जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगी। इससे पहले लता मनोज कुमार 51 वीं और प्रशाखा माथुर 45 वीं महिला एसपी के तौर पर काम कर चुकी हैं। लता मनोज ने एक दिसंबर 2010 को पदभार ग्रहण किया था और वह यहां 18 जून 2011 तक रही। डॉ. प्रशाखा माथुर ने तीन अगस्त 2006 को पदभार ग्रहण किया था और वे नौ अप्रेल 2007 तक रही। तेजस्विनी गौतम को जयपुर पुलिस उपायुक्त, पुलिस आयुक्तालय जयपुर से यहां स्थानांतरित किया गया है। कालू राम रावत को बांसवाड़ा से हनुमानगढ़ एसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। रावत 11 मई 2017 से तैनात थे। जानकारी के अनुसार आईपीएस तेजस्विनी नुक्कड नाटक के जरिए साथी महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के कारण चर्चा में रही है। उन्होनें नशामुक्ति के लिए भी कई सराहनीय कार्य किए है।
Published on:
08 Jan 2019 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
