23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

दुःख में जो साथ दे वही सखा : संत रामनिवास

तलवाड़ा में आयोजित कथा में कथावाचक ने किया सुदामा चरित्र का वर्णन

Google source verification

बांसवाड़ा. तलवाड़ा. तलवाड़ा के गौवर्द्धन गौशाना की सहायतार्थ आयोजित भागवत की पूर्णाहुति रविवार को मेड़ता पीठाधीश्वर रामकिशोर महाराज के सानिध्य में हुई। इस अवसर पर कथा वाचक संत रामनिवास शास्त्री ने सुदामा चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि मित्र हो तो श्री कृष्ण जैसा। जिन्होंने काल सखा सुदामा का हृदय से स्वागत किया व अतुल ऐश्वर्य प्रदान किया। जो दुःख में, विपत्ति में सहायक हो, वही सच्चा मित्र है। सुख के तो सभी हैं परंतु दुःख में जो साथ दे वही सखा है।

तन मन धन से परोपकार करना ही सबसे बड़ा धर्म है। संसार में सभी के प्रेमभाव से व्यवहार करना चाहिए। हम सभी उस परमात्मा के पुत्र है न कोई छोटा और न कोई बड़ा है, ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य एवं सेवक सभी भगवान के अंग माने जाते हैं। हम सभी हिन्दू भाई – भाई हैं। जिस दिन यह समरसता हम सब में आ जाएगी। उसी दिन अखंड भारत की संकल्पना पूर्ण हो जाएगी व भारत विश्वगुरु के पद पर पुनः प्रतिष्ठित हो जाएगा। आयोजन समिति के प्रवीण शुक्ला ने बताया कि कथा के दौरान ही गरबा रास पर सभी श्रोता भाव विभोर हो भक्ति से झूम उठे। गौशाला अध्यक्ष जयंत द्विवेदी ने भी सभी के गौशाला व गौसेवा से जुड़ने पर आभार व्यक्त किया। आज कथा में कृष्ण सुदामा की मनमोहक जीवंत झांकी सजाई गई।

गौशाला व्यवस्थापक कमल शुक्ला, जगदीश व्यास व सचिव दिलीप पंवार, सदस्य सुरेश मिश्रा ने बताया कि व्यास पीठ एवं प्रमुख पौथी का पूजन में क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, विकासराज, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव, लाभचंद पटेल मौजूद रहे। प्रमुख पौथी यजमान परिवार से मुकेश, हितेश, पूर्णशंकर एवं मधुसूदन त्रिवेदी रहे। महाप्रसादी के यजमान कचरू जोशी, भूमि पूजन यजमान किरण जोशी, राज परिवार के जगमाल सिंह, बलवीर खांट सहित कई लोग मौजूद रहे।