बांसवाड़ा. जिले के सदर और लोहारिया क्षेत्र में बीते दो दिन में चोरों ने तीन सूने मकानों को निशाना बनाया और हजारों का सामान और नकदी निकाल ले गए।
सदर इलाके में वारदात थाने के सामने बालाजी नगर में हुई। यहां निवासरत कुणाल मेहता दिल्ली में किसी फर्म में कार्यरत हैं। वे पिछले दिनों घर लौटे और रविवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। पीछे पत्नी विजेता मेहता रीट की अभ्यर्थी होने से उदयपुर, जयपुर में इम्तिहान के चलते गई थीं। उन्हें मंगलवार को लौटना था, लेकिन उससे पहले सोमवार रात को ही चोरों ने घर सूना पाकर ताले चटकाए और वारदात कर गुजरे। विजेता ने बताया कि चोर अलमारी से सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन, चांदी के पायजेब, बेटे के चांदी के कड़े, सिक्के और डेढ़ हजार रुपए नकदी निकाल ले गए। करीब पांच लाख का नुकसान हुआ। सूचना पर सदर थाने के पुलिस दल ने आकर मुआयना किया, लेकिन रिपोर्ट थाने आकर देने को कहा। विजेता ने देरशाम को बताया कि तबियत खराब होने से उसने पुलिस को फोन कर आने में समर्थता जताई और मदद मांगी, लेकिन रात तक कोई नहीं पहुंचा। इसके चलते पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी जा सकी।
उधर, लोहारिया कस्बे में इससे पहले रविवार की रात को दो जगह वारदातें हुईं। इसे लेकर महावीर पुत्र रतनलाल जैन ने रिपोर्ट दी। जैन ने बताया कि कल वे 26 फरवरी की रात परिवार के साथ घर पर थे। दामाद की मृत्यु के बाद से ऋषभदेव जिला उदयपुर निवासी बेटी रौनक पत्नी आशीष जैन लोहारिया में पास ही रह रही है। अपने घर के पीछे की तरफ ही उसका मकान होने से वह रात को भोजन के बाद उनके मकान पर ही सोई। पीछे उसका घर सूना था। सुबह रौनक घर गई तो पता चला कि मैन गेट का ताला टूटा हुआ है।
भीतर सामान बिखरा हुआ मिला। मालूम हुआ कि चोर यहां से एलईडी टीवी, पंखा, कलाई घड़ी, पर्स से पांच हजार रुपए नकदी, मोबाइल आदि सामान निकाल ले गए। बेटी की सूचना पर वे गए तो घटना की जानकारी मिली।
बाद में थाने में इत्तला दी गई। इस बीच, पता चला कि पास में ही उनके भाई धनपाल पुत्र रतनलाल जैन के मकान में भी चोरी हुई है। धनपाल मुम्बई में रहकर कारोबार करते हैं। पीछे घर सूना पाकर चोरों ने ताला तोडकऱ जो कुछ हाथ लगा, निकाल ले गए। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया। प्रकरण में तहकीकात जारी है।