
बांसवाड़ा. न्यू हाउसिंग बोर्ड चोरों को खूब रास आ रहा है। कभी दिनदहाड़े तो कभी रात को मकानों पर ताला देखा नहीं कि वारदात को अंजाम। एक के बाद एक करीब पांच से सात वारदातें कर चुके चोरों ने रविवार रात एक बार फिर क्षेत्र में वारदात का प्रयास किया। चोरों ने यहां सूने मकान का ताला तोड़ पूरा घर खंगाला। गनीमत रही कि मकान दो दिन पूर्व ही किरायेदार ने खाली किया था, जिससे चोरों के हाथ कुछ खास नहीं लगा।
सुबह क्षेत्रवासियों ने ताला टूटा देखा तो मकान मालिक राजेश टिलवानी को सूचना दी। इसके बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और रोष जताया। वहीं, एक के बाद एक चोरी की वारदात से क्षेत्रवासियों में डर व्याप्त है। डर ऐसा बैठा है कि दिन में भी घर पर ताला लगाकर जाने की हिम्मत लोग नहीं जुटा पा रहे। लोगों का कहना है कि श्यामपुरा जंगल की दीवार कई जगह से टूट रही है, जिसका चोर फायदा उठाकर वारदात कर फरार हो जाते हैं। क्षेत्रवासियों ने रात्रि गश्त व्यवस्था को बढ़ाने की मांग दोहराई।
परेशान हैं लोग, गश्त बढ़ाने की मांग
आए दिन चोरी की वारदात हो रही है। कभी दिन तो कभी रात में। लोग डर हुए हैं।निकट ही श्यामपुरा जंगल है। वारदात कर चोर इन्हीं रास्तों से फरार होने की आशंका है। पुलिस प्रशासन से मिलकर रात्रि गश्त बढ़ाने तथा दो जवान नियमित रूप से यहां तैनात करने की मांग करेंगे।
सुरेश कलाल, पार्षद वार्ड 04
हैड कांस्टेबल के सूने घर का भी तोड़ा ताला
बांसवाड़ा. कोतवाली थाना इलाके न्यू हाउसिंग बोर्ड में चोरों ने एक हैड कांस्टेबल के सूने मकान को निशान बनाया, जहां से चोर बच्चों की गुल्लक में रखी करीब हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। हालांकि चोरों ने घर कों खंगाला लेकिन उनको वहां से और कुछ नहीं मिला। हालांकि मामले में अभी तक पुलिस के पास किसी प्रकार की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। कोतवाली थाना प्रभारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि पुलिस लाइन के हैड कांस्टेबल इन्द्रपाल रविवार की रात अपने किसी परिचित के सेवानिवृत्ति की अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए गए थे। वहां से वे सुबह करीब आठ लौटे। आकर देखा तो उनको घर के मुख्यद्वार का नकूजा टूटा हुआ मिला। इस पर जैसे ही वे भीतर घुसे तो उनको घर का कुछ सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला। इस पर जब उन्होंने देखा तो घर की गुल्लक गायब थी। पुलिस के अनुसार हैड कॉस्टेबल अपना अधिकांश सामान लॉकर में ही रखते हैं। घर में ज्यादा कुछ कीमती जेवरात एवं अन्य सामान नहीं था। इससे बड़ी वारदात होने से बच गई।
Published on:
03 Apr 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
