19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा में बिजली की गर्जना, मूसलाधार बारिश, उमस से राहत

आगामी 3 दिन तक अच्छी बारिश की उम्मीदrain, Mansoon, Rain in rajasthan, rain in banswara

less than 1 minute read
Google source verification
बांसवाड़ा बिजली की गरजना, मूसलाधार बारिश, उमस से राहत

बांसवाड़ा बिजली की गरजना, मूसलाधार बारिश, उमस से राहत

बांसवाड़ा. शहर सहित जिले में मानसून की असल दस्तक बुधवार देरशाम को हुई, जबकि गर्जना के साथ जमकर मेघ बरसे। शहर में घंटेभर मूसलाधार बरसात से वातावरण ठंडा होने से लोगों कोे कुछ राहत हुई। उधर, देहात में कुछ इलाके रीते रहे, तो कुछ में बारिश हुई। इससे पहले प्री-मानसून की बारिश के बाद तीन-चार दिन पूरी तरह सूखे रहने और भीषण उमस से लोग बेहाल रहे। इसके बाद बुधवार को सुबह से यही हालात बने रहे, लेकिन शाम को मौसम पलटा और जमकर बारिश हुई। इससे शहर की सड़कें तर हो गईं। रात आठ बजे बाद यह रिमझिम में बदल गई। उधर, कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. हरगिलास ने बताया कि अब 8 जुलाई तक मध्यम वर्षा का दौर बना रहने का अनुमान है। जिले में सोयाबीन और मक्का की 80 फीसदी बुवाई हो चुकी है।

गर्जना व बिजली चमकी
पालोदा. तीन दिन की तपन के बाद बुधवार शाम को बरसात होने से राहत मिली। बादलों की गर्जना और बिजली की चमक ने लोगों की आंखें चुंधियां गई।

भीषण गर्मी से मिली राहत

खोड़न.क्षेत्र में विगत दिनों से लगातार भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल रहने के बाद बुधवार को शाम को हुई मूसलाधार बारिश राहत लेकर आई।

देर शाम बरसे मेघ
घाटोल. उपखंड के नरवाली, जगपुरा, मोटा गांव, गनोड़ा सहित क्षेत्र में देर शाम तेज बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल उठे वही दो दिन से हो रही तेज गर्मी से राहत मिली।
डडूका. बुधवार देर शाम तेज हवा के साथ तेज बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली। इस दौरान आसमान में बिजली की चमक और मेघ गर्जना भी हुई।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग