
दो दिवसीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, खो-खो में बागीदौरा और फुटबॉल में सज्जनगढ़ ने मारी बाजी
बांसवाड़ा. शहर के खेल स्टेडियम में चल रही जिलास्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे और आखिरी दिन जिलेभर के प्रतिभागियों ने फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी और तीरदांजी में राज्यस्तर तक पहुंचने के लिए अपना कौशल दिखाया। जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जयपुर, जिला प्रशासन और जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के साझे में हुईं प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर विजेताओं को मुख्य अतिथि जिला हैंडबॉल संघ अध्यक्ष ललित कलाल और विशिष्ट अतिथि जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा ने पुरस्कृत किया। समारोह की अध्यक्षता जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राजीव द्विवेदी ने की। अब इन विजेताओं से चयनित खिलाड़ी अब 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक होने वाली राज्यस्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। फुटबॉल के फाइनल में सज्जनगढ़ ने खेल छात्रावास लोधा की टीम को हराया। इसी तरह कबड्डी छात्र वर्ग में छोटी सरवन की टीम प्रथम, जबकि सज्जनगढ़ टीम द्वितीय रही। छात्रा वर्ग में कुशलगढ़ टीम ने बाजी मारी। इसमें तलवाड़ा को दूसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा। खो-खो छात्र और छात्रा वर्ग दोनों में बागीदौरा की टीमें भारी पड़ीं और उन्होंने सज्जनगढ़ की टीमों को शिकस्त दी। तीरंदाजी छात्र वर्ग में 30 और 40 मीटर की स्पद्र्धाओं में कुशलगढ़ के नीलेश गरासिया अव्वल रहे, जबकि क्रमश: सज्जनगढ़ के महेश डामोर और आनंदपुरी के राहुल मीणा दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा तीरंदाजी छात्रा वर्ग की दोनों स्पद्र्धाओं में सज्जनगढ़ की सुनीता मईड़ा प्रथम, जबकि बागीदौरा की मोनिका भगोरा दूसरे स्थान पर रही।
Published on:
25 Nov 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
