
बांसवाड़ा : मृत्युभोज पर फिजूलखर्ची रोकेगा त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज, बनाया जाएगा कल्याण कोष
ठीकरिया/बांसवाड़ा. श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज पथोक चौखरे की वार्षिक बैठक ठीकरिया में आयोजित की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और समाजजनों ने समाज सुधारों के तहत मृत्युभोज पर फिजूलखर्ची रोकने और समाज विकास के लिए कल्याण कोष बनाने का निर्णय किया। बैठक की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष गोमती शंकर पण्ड्या ने की। समाज के 11 इकाइयों के सदस्यों ने भाग लिया। साधारण सभा मे मंत्री महेश जोशी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें समाज के संविधान के अनुसार सामूहिक शुभ प्रसंग आयोजित करने, छात्रावास का जिर्णोद्वार, युवाओं की सामाजिक स्तर पर भागीदारी, बकाया राशि वसूल करने आदि पर चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य संरक्षक के पद पर टीआर जोशी को नियुक्त किया।
इकाइयों के प्रस्तावों पर चर्चाए बनी आम सहमति : - बैठक में सभी 11 इकाइयों गामड़ी, छींच, ठीकरिया, नवागांव, नौगामा, पिंडारमा, बांसला, बांसवाड़ा, बड़ोदिया, बोड़ीगामा, सुरवानिया के प्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर आम सहमति जताई गई। अध्यक्ष गोमती शंकर पंड्या ने कहा कि कार्यकारिणी और समाज के बीच सकारात्मक सहभागिता से कई सकारात्मक कार्य और समाज के बहुआयामी विकास की राह पर समाज आगे बढ़ा है। कोषाध्यक्ष गणेश पण्ड्या ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जनवरी-फरवरी में ठीकरिया व बड़ोदिया में होने वाले सामूहिक यज्ञोपवित व गंगोद्यापन को लेकर ठीकरिया इकाई अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने विचार व्यक्त किए।
Published on:
09 Dec 2019 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
