बांसवाड़ा. जिले में कोरोना संकट फिर बढ़ता प्रतीत हो रहा है। हालांकि नए मामले इक्का-दुक्का ही सामने आ रहे हैं, लेकिन रेंडम सेंपलिंग से रह-रहकर रोगियों की पुष्टि चिंता बढ़ा रही है।
जिला अस्पताल की एडवांस्ड मॉलीक्यूलर लैब में शनिवार को हुए 132 संदिग्धों के नमूनों में से दो नए संक्रमित पाए गए। इनमें एक माही सीमेंट, वजवाना का युवा है, जबकि दूसरा शहर के प्रगतिनगर का प्रौढ़ मरीज है। हालांकि चिकित्सकों ने इनकी स्थिति सामान्य बताई है। संक्रमण की पुष्टि पर इनका उपचार शुरू करवा दिया गया है।
इधर, साझा समारोह में चिकित्सकों का सम्मान
बांसवाड़ा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अखिल राजस्थान सेवार्थ चिकित्सक संघ की ओर से शुक्रवार रात डॉक्टर्स डे मनाया गया। आयोजन में 150 से ज्यादा चिकित्सक शामिल हुए।
इस अवसर पर आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज दोसी, सचिव हरीश लालवानी, सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. दीपक निनामा, सचिव डॉ. प्रवीण लबाना आदि ने अपने संबोधन में इसी तरह सेवारत चिकित्सक संघ और आईएमए को साथ में चलने का आह्वान किया। आईएमए अध्यक्ष डॉ. दोसी ने दोनों संगठनों के साथ को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि वह जिले में ऐसा पहली बार सुखद है। उन्होंने सभी चिकित्सकों से मिलकर बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर डॉ. पीसी यादव, उप नियंत्रक एमजी चिकित्सालय डॉ. नंदलाल चरपोटा, रंजन चरपोटा, मुनव्वर हुसैन, डॉ. खुशपाल सिंह, डॉ. अनिल जैन, डॉ. योगेश, डॉ. विनेश, डॉ. शाहनवाज खान, डॉ. दिनेश भाबोर, डॉ. नीलेश सोनी, डॉ. देवेंद्र डामोर, डॉ. नलिनी पंकज, डॉ. दीपा कटारा, शिल्पा मईड़ा आदि मौजूद थे।