27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा जेल में गांजा, नकली पिस्टल और नॉनवेज के पैकेट फेंकने की तैयारी करते दो युवक पकड़े

www.patrika.com/banswara-news

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा जेल में गांजा, नकली पिस्टल और नॉनवेज के पैकेट फेंकने की तैयारी करते दो युवक पकड़े

बांसवाड़ा. जिला कारागृह में अपन परिचितों को गांजा, मोबाइल नकली पिस्टल और मांस भेजने की तैयारी कर रहे दो जनों को शुक्रवार को जेल प्रहरियों ने धरदबोचा। जेल कार्मिकों के अनुसार दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे आरएसी का दल जिला कारागृह की दीवार के सहारे गश्त पर निकला। तभी दीवार के कोने पर जंगल की तरफ दो शख्स खड़े हुए दिखाई पड़े, जिनके हाथ में एक थैला था। गश्ती दल को देखकर दोनों आरोपी जेल के क् वार्टरों की ओर भागने लगे। इस पर गश्ती दल ने आरोपियों का पीछा किया। साथ ही गश्ती दल ने आवाज देकर पकडऩे के लिए आवाज संभाली। इस पर मुख्यद्वार के पास खड़े प्रहरी पुष्पेन्द्र एवं अशोक ने दोनों को दबोच लिया। साथ ही उनके हाथ से बैग भी जब्त कर लिया। इसके बाद दोनों को थाने लाया गया। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वयं को शहर के पृथ्वीगंज निवासी रीतिक उर्फ रोमी कलाल पुत्र मोहन लाल तथा शहर के कैफ पुत्र मोहम्मद शाहिद होना बताया। साथ ही आरोपियों के बैग से तीन प्लास्टिक के पैकेट्स बरामद हुए, जिनमें गांजा, नॉनवेज,प्लास्टिक की नकली काले रंग की पिस्टल, मोबाइल सहित अन्य सामान था। पुलिस ने यह सामग्री जब्त कर ली।

जेल में बुलाकर वसूली की जांच बागीदौरा उप अधीक्षक करेंगे
बांसवाड़ा. गत दिनों एक युवक को जिला कारागृह बांसवाड़ा में बुलाकर जान से मारने की धमकी देने और अवैध रूप से वसूली के मामले की जांच अब बागीदौरा पुलिस उप अधीक्षक के जिम्मे की गई है। अब तक इस मामले की जांच कोतवाली थाना प्रभारी कर रहे थे, लेकिन अब पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देश पर प्रकरण में जांच के लिए बागीदौरा डिप्टी प्रवीण कुमार को लगाया गया है। कुमार ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर फरियादी से कुछ देर पूछताछ भी की। डिप्टी ने बताया कि प्रकरण में निष्पक्ष अनुसंधान किया जाएगा। साथ ही प्रकरण से जुड़े से हर पहलू की गंभीरता से पड़ताल की जाएगी। जिला कारागृह से सारे सबूत जुटाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गत दिनों शहर के रातीतलाई निवासी हिमांशु नानावटी पुत्र धर्मेन्द्र नानावटी ने शहर के पृथ्वीगंज होली चौक हाल जिला कारागृह बांसवाड़ा में सिराज खान पुत्र रियाज खान, पैलेस रोड निवासी हिम्मत सिंह पुत्र पर्वत सिंह, कालिकामाता निवासी सन्नी सिंह पुत्र प्रेमसिंह चौहान, बाहुबली कॉलोनी निवासी गौरव त्यागी पुत्र सुरेश त्यागी, जिला कारागृह बांसवाड़ा के जेलर मुकेश, एक अधिवक्ता सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था। इसमें प्रार्थी ने आरोप लगाया कि उसको जेल में बुलाकर धमकी दी गई और रुपयों की मांग रखी गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग