23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : जीर्णोद्धार के बाद महिला दिवस पर उपाध्याय पार्क का लोकार्पण, सेल्फी पोइंट पर फोटो लेने का दिखा क्रेज

Upadhyay Park In Banswara, I Love Banswara : पहले दिन सिर्फ महिलाओं को ही प्रवेश, जनप्रतिनिधियों ने किया अवलोकन

less than 1 minute read
Google source verification
बांसवाड़ा : जीर्णोद्धार के बाद महिला दिवस पर उपाध्याय पार्क का लोकार्पण, सेल्फी पोइंट पर फोटो लेने का दिखा क्रेज

बांसवाड़ा : जीर्णोद्धार के बाद महिला दिवस पर उपाध्याय पार्क का लोकार्पण, सेल्फी पोइंट पर फोटो लेने का दिखा क्रेज


बांसवाड़ा. नगर परिषद की ओर से जीर्णोद्धार के बाद उपाध्याय पार्क में कराए गए नए काम रविवार को महिलाओं के नाम किए गए। लोकार्पण के बाद पहले दिन महिलाओं को ही प्रवेश मिला। वहीं महिलाएं शाम को सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी कर सकेंगी। नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े 11 बजे लोकार्पण समारोह हुआ। जिसमें राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया, पूर्व विधायक कांता भील, नानालाल निनामा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, पूर्व सभापति राजेश टेलर बतौर अतिथि उपस्थित रहे। लोकार्पण व पार्क के अवलोकन के बाद महिलाओं को ही प्रवेश दिया गया। यहां खाने-पीने के स्टाल भी लगाई गई है।

यह रहे आकर्षण का केंद्र : - जीर्णोद्धार के बाद उपाध्याय पार्क में हुए कामों को लेकर आमजन उत्सुक हैं। यहां मुख्य द्वार पर झरने के साथ ही आई लव बांसवाड़ा व साईं मंदिर, माही बांध, मानगढ़ धाम, श्रीगढ़ पैलेस, अरथुना, चाचा कोटा, त्रिपुरा सुंदरी आदि पर्यटन स्थलों की प्रतिकृति को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। पार्क के भीतर सीडी वॉल के अतिरिक्त बेंच सेल्फी, सुपरमैन और नेचुरल सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं भीतरी हिस्से में तीनों फव्वारे तैयार कर लिए हैं। एक पहाड़ी नुमा स्ट्रक्चर पर शिव प्रतिमा स्थापित की गई है जिन की जटा से गंगा प्रवाहित हो रही है। निंजा टर्टल के साथ ही विभिन्न स्थानों पर जिराफ, हाथी, चीता, शेर आदि की प्रतिकृति लगाई है। जो रंगीन रोशनी और आवाज के साथ जीवंत रहेगी। इसके अतिरिक्त वागड़ के महापुरुषों से संबंधित विवरण भी लगाया गया है।