बांसवाड़ा.छोटी सरवा. आदिवासी अंचल के दूरस्थत गांव में आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया करवाने के सरकार के उद्देश्य पर बेरुखी का पानी फिरता नजर आ रहा है। कुशलगढ़ उपखंड के छोटी सरवा में छह करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री के उपयोग का मामला सामने आया है। जिस पर भवन के निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार घटिया निर्माण की जानकारी छोटी सरवा सरपंच विजय डामोर को पता चली तो मामले की गंभीरता को देखते हुए सरपंच मौके पर पहुंचे और कार्य की गुणवत्ता देखी। इस दौरान सरपंच ने निरीक्षण में कई अनिमितताएं पाईं। जिस पर सरपंच विजय डामोर संबंधित फर्म के कार्मिकों पर उखड़ गए और निर्माण कार्य रुकवा दिया गया।
इस तरह हो रहा था गुणवत्ता विहीन कार्य
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण मे अनियमितताएं की जानकारी पर सरपंच विजय डामोर पहुंचे तो भवन में बनाए गए बीम पीलर को जांचा तो वो भरभराकर गिरने लगा। वहीं बजरी की जगह पर स्टोन डस्ट उपयोग में लेना सामने आया। साथ ही निर्माण कार्य में पर्याप्त पानी की तराई भी न करना सामने आया। सरपंच द्वारा कार्य का इस्टिमेट मांगा गया तो वह भी मौके पर उपलब्ध नहीं था ।
मामले मे एईएन सुनील गांधी मौके पर पहुंचे और गुणवत्ताहीन सामग्री की जानकारी ली। सरपंच की बात सुनने के बाद मौके पर निर्माण कार्य देखा। साथ ही संबंधित कार्मिक को कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने सहित बजरी आने पर ही काम करने की बात कही।
यह बोले अधिकारी
एनआरएचएम के सीपी जैन ने मामले को लेकर बताया कि उन्हें घटिया निर्माण कार्य की जानकारी नहीं है। अभी मैं बाहर हूं दो दिनों बाद खुद मौके पर पहुंच जानकारी लूंगा।