बांसवाड़ा. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को एक दिवसीय यात्रा पर बांसवाड़ा रहे। उन्होंने गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों के संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इससे पहले उन्होंने विद्यार्थियों के बीच जाकर ड्रम बजाकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
दोपहर बाद विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वे परिसर में निर्मित संविधान पार्क में स्वागत बैंड बजाने वाले विद्यार्थियों के पास पहुंचे। उन्होंने यहां अपनी धर्मपत्नी के साथ मुस्कराते हुए ड्रम बजाया। इसके बाद पौधरोपण किया और बाद में चयनित विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण करने के उपरांत मुख्य संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।
इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना की। तलवाड़ा स्थित हवाई पट्टी पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, पुलिस महानिरीक्षक एस. परिमला , जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा आदि ने स्वागत किया। उसके बाद उपराष्ट्रपति त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचे, जहां पंडित निकुंज मोहन पंड्या और दिव्यभारत पंड्या ने विधि विधान एवं मंत्रोचार के साथ पूजा कराई। इस अवसर पर त्रिपुरा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का स्वागत किया एवं मां त्रिपुरा सुंदरी की तस्वीर भेंट की। उप राष्ट्रपति ने कहा कि शक्तिपीठ पर आने से एक नई ऊर्जा का संचार होता है।