
बांसवाड़ा
बांसवाड़ा. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आगामी 9 दिसम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर बांसवाड़ा आएंगे। वे यहां गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे।
कुलपति प्रो. केशवसिंह ठाकुर ने बताया कि विगत दिनों उपराष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालय के विकास और भविष्य की योजनाओं की लेकर चर्चा की थी। इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ संवाद कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा था, जिसे धनखड़ ने स्वीकार किया। उप राष्ट्रपति की स्वीकृति से विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्साह है। बांसवाड़ा में पहली बार उपराष्ट्रपति किसी शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ संवाद करने आएंगे। कुलसचिव राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। संवाद में जीजीटीयू कैम्पस और इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी और शिक्षकों के साथ उच्च शिक्षा के वर्तमान स्वरूप, भविष्य, रोजगार और युवाओं से जुड़े अनेक विषयों पर संवाद होगा। गौरतलब है कि धनखड़ मूल रूप से राजस्थान के हैं। उप राष्ट्रपति पद पर निर्वाचन से पहले वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे।
Published on:
05 Dec 2023 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
