
बांसवाड़ा : घटिया निर्माण की पोल खोलता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों ने लगाया भेदभाव का आरोप तो सरपंच-सचिव पहुंचे थाने
खमेरा/बांसवाड़ा. सोशल मीडिया पर ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की पोल खोलता एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो के वायरल होने की भनक लगते ही सरपंच और सचिव थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराने रिपोर्ट दी। सरपंच के लिए रिपोर्ट देना इसलिए जरूरी था कि कुछ दिनों बाद पंचायतीराज के चुनाव आने वाले है। पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत रूपजी का खेड़ा के राजस्व गांव नाड़ा में चल रहे सीसी सडक़ निर्माण में ग्रामीणों द्वारा सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी पर वोट बैंक की राजनीति करते हुए विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए नाड़ा में हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता, घटियापन आदि को लेकर वीडियो वायरल किया गया था। वीडियो में बताया है कि नाड़ा गांव में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित रिंगवाल जो फरवरी माह में बनी थी वह टूट चुकी है, जबकि श्रमिकों का बकाया भुगतान अब तक नहीं हुआ। स्कूल भवन में दो लाख की लागत से बना शौचालय भी अपनी दशा बयां्र कर रहा है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में पानी की किल्लत पर भी फोकस किया। दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल किया तो सरपंच और सचिव मुकदमा दर्ज करवा कर मामले को दबाने के प्रयास कर रहे है। इस मामले में सरपंच और सचिव से संपर्क का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो पाया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
Published on:
27 Nov 2019 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
