26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

एक ही बारिश में अस्पताल और शिक्षा विभाग की छत से टपकने लगा पानी, मरीजों और कार्मिकों को हुई परेशानी

Monsoon In Rajasthan : बांसवाड़ा जिले के एमजी अस्पताल और डीईओ कार्यालय में छतों से टपक रहा पानी

Google source verification

बांसवाड़ा. जिले में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर लगातार गुरुवार को भी जारी रहा। ऐसे में शहर से जुड़ी समस्याएं तो सामने आई ही लेकिन सरकारी दफ्तरों और विभागों में पानी मुश्किल बनकर बरस पड़ा। दरअसल जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल और रातीतलाई स्थित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के दफ्तर में छत से बरसाती पानी टपकने से परेशानी हो रही है। एमजी अस्पताल के ट्रोमा वार्ड, पुलिस कक्ष सहित कुछ गलियारों में छत से पानी टपकने के कारण फर्श पर पानी भर गया।

बोर्डर पर 300 मीटर की दूरी पर राजस्थान और गुजरात के यह दो स्कूल : इधर अभावों का ‘दर्द’, उधर सुविधाओं का ‘स्वर्ग’

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में भी छत से टपकता पानी कमरों में फैला हुआ दिखाई दिया। एमजी अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को परेशान होना पड़ा वहीं गलियारों में पानी भरने से लोगों को गिरते पड़ते गुजरना पड़ा। इधर, डीईओ कार्यालय में छत से टपकते पानी से बचने से लिए कमरों के अंदर त्रिपाल बांधे गए। वहीं इलेक्ट्रानिक उपकरणों को भी त्रिपाल से ढक़ा गया। एमजी अस्पताल के पीएमओ ने मामले की जानकारी ली और संबंधित ठेकेदार को समाधान करने के निर्देश दिए।

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़