बांसवाड़ा. जिले में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर लगातार गुरुवार को भी जारी रहा। ऐसे में शहर से जुड़ी समस्याएं तो सामने आई ही लेकिन सरकारी दफ्तरों और विभागों में पानी मुश्किल बनकर बरस पड़ा। दरअसल जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल और रातीतलाई स्थित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के दफ्तर में छत से बरसाती पानी टपकने से परेशानी हो रही है। एमजी अस्पताल के ट्रोमा वार्ड, पुलिस कक्ष सहित कुछ गलियारों में छत से पानी टपकने के कारण फर्श पर पानी भर गया।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में भी छत से टपकता पानी कमरों में फैला हुआ दिखाई दिया। एमजी अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को परेशान होना पड़ा वहीं गलियारों में पानी भरने से लोगों को गिरते पड़ते गुजरना पड़ा। इधर, डीईओ कार्यालय में छत से टपकते पानी से बचने से लिए कमरों के अंदर त्रिपाल बांधे गए। वहीं इलेक्ट्रानिक उपकरणों को भी त्रिपाल से ढक़ा गया। एमजी अस्पताल के पीएमओ ने मामले की जानकारी ली और संबंधित ठेकेदार को समाधान करने के निर्देश दिए।