28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में ऐसा क्या हुआ कि छात्रों को जलाना पड़ा मुख्यमंत्री का पुतला

बांसवाड़ा. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय प्रबंधन की बेपरवाही से छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होने सहित अन्य समस्याओं को लेकर छात्रसंघ पदाधिकरियों ने मंगलवार को कैम्पस में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया। बाद में कुलसचिव को ज्ञापन भी दिया।

Google source verification

बांसवाड़ा. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय प्रबंधन की बेपरवाही से छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होने सहित अन्य समस्याओं को लेकर छात्रसंघ पदाधिकरियों ने मंगलवार को कैम्पस में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया। बाद में कुलसचिव को ज्ञापन भी दिया।
छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील सुरावत के नेतृत्व में छात्र एकत्र हुए। अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। इसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर कुलसचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि गत वर्ष से क्षेत्र के विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं मिली है और आगे अध्ययन में बाधा आ रही है। युवा विद्यार्थी मजदूरी करने को विवश हैं। विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से कोई स्थायी भर्ती नहीं हुई है। यह राजस्थान का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसमें स्थायी शिक्षक नहीं है। सुरावत ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की। इदस दौरान गिरीश, राजेश खराड़ी, राहुल, भावेश, विनोद, भरत, राकेश, महावीर, विकास, नरेश, कशिश, भूमिका आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।