23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

पत्नी का सपना किया पूरा, बेटी की शादी को बनाया यादगार, हेलीकॉप्टर से विदा की लाडली

झालावाड़ा से बांसवाड़ा पहुंची थी बारात, शादी के बाद बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से कराई

Google source verification

बांसवाड़ा. देवी रूपी बेटी के लिए हर माता-पिता सामर्थ्य से अधिक करने की मंशा रखते हैं। बरसों तक बेटी की शादी का सपना संजोने वाले माता – पिता के लिए किसी सपने से कम नहीं होती। जीवन पर्यंत बेटी की शादी के लिए सपना संजोने वाले माता-पिता में कई ऐसे माता-पिता होते हैं जो किसी न किसी कारण से उन सपनों को पूरा नहीं कर पाते, जो बेटी के शादी के सपनों को पूरा कर लेते हैं। वो स्वयं को किसी खुशनसीब से कम नहीं समझते। ऐसे ही एक खुशनसीब माता-पिता ने उनकी बेटी की शादी को लेकर संजोए सपने को पूरा किया। और ऐसी मिसाल खड़ी की जो पूरे बांसवाड़ा ही नहीं बल्कि वागड़ में चर्चा का विषय बन गई। और सुनने वाले लोग हतप्रभ हुए।
दरअसल, बांसवाड़ा शहर में शुक्रवार को एक वैवाहिक आयोजन चर्चा में रहा। इसका कारण पिता ने बेटी की शादी के बाद विदाई में हेलीकॉप्टर मंगवाया। दरअसल, शहर के शिव कॉलोनी निवासी व्यवसायी राज सिंह चौधरी की पुत्री विनीता का विवाह झालावाड़ में तय किया। और सभी रस्में निभाने के बाद शुक्रवार का दिन बेटी की शादी के लिए निर्धारित किया। तय शुदा तारीख पर बेटी का विवाह पूरे धूमधाम से संपन्न कराया।
और शादी के बेटी के लिए कुछ ऐसा किया जो मिसाल बन गया। दरअसल, नववधू विनिता की मां की इच्छा थी कि शादी के बाद बेटी को हेलीकॉप्टर से विदाई दी जाए। ऐसे में यहां बारात पहुंचने के बाद वैवाहिक रस्में पूरी होने पर त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में वैवाहिक जोड़े ने पूजा-अर्चना की एवं दोपहर बाद यहीं हैलीपेड पर हेलीकॉप्टर पहुंचा। जिसमें पुत्री की विदाई हुई। व्यवसायी चौधरी ने बताया कि इसका मकसद बेटा-बेटी एक समान का संदेश देना है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g71ye
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g71zk