scriptमाही नदी किनारे मिला महिला का शव, शिनाख्त कर पिता बोला- ‘मेरी छोटी बेटी और दामाद ने ही मार कर फेंका’ | Woman's dead body found on the banks of Mahi river | Patrika News

माही नदी किनारे मिला महिला का शव, शिनाख्त कर पिता बोला- ‘मेरी छोटी बेटी और दामाद ने ही मार कर फेंका’

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 31, 2020 12:42:02 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Geman Banswara : माही बेकवाटर में अज्ञात महिला का शव मिलने का मामला, मृतका के पिता की रिपोर्ट पर हत्या कर सबूत नष्ट करने के आरोप में दोनों नामजद

माही नदी किनारे मिला महिला का शव, शिनाख्त कर पिता बोला- 'मेरी छोटी बेटी और दामाद ने ही मार कर फेंका'

माही नदी किनारे मिला महिला का शव, शिनाख्त कर पिता बोला- ‘मेरी छोटी बेटी और दामाद ने ही मार कर फेंका’

बांसवाड़ा/आंबापुरा. जिले के आंबापुरा थानान्तर्गत रतलाम मार्ग पर गेमन पुल के पास मिले महिला के शव की शिनाख्त दूसरे दिन हुई। उसके पिता ने पहचाना और मृतका के गले के निशान को देखकर हत्या की आशंका जताई। इसे लेकर दामाद व अपनी ही दूसरी बेटी के खिलाफ रिपोर्ट देने पर पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज किया। थानाधिकारी किरेंद्रसिंह ने बताया कि झांतला पंचायत अंतर्गत रामोर वड़ली गांव से शंकर पुत्र धारजी निनामा ने पुलिस को बताया कि शनिवार देररात सोशल मीडिया के जरिए मोबाइल पर लाश मिलने की जानकारी मिली, तो फोटो देखकर पता चला कि मृतका उसकी बेटी सोना है। फिर सुबह पड़ोली गोवद्र्धन निवासी सोना पत्नी शंकरलाल डोडियार के रूप में शिनाख्त की। इससे पहले 28 अगस्त की रात करीब 9.30 बजे सोना के बेटे अभिषेक ने ननिहाल में फोन कर बताया कि पापा, मम्मी और मौसी तीनों सुबह से कहीं निकले और वापस नहीं आए। रामोर वड़ली आने के बारे में पूछने पर इनकार किया, तो भांजे ने फोन ने रख दिया। फिर सभी रिश्तेदारों में पूछताछ कर ही रहे थे कि अभिषेक का फिर फोन आया। उसने बताया कि पापा और मौसी आ गए हैं, पर मम्मी नहीं आई। उसके बाद शव ही देख पाए। उसने सोना का गला दबाकर हत्या की आशंका जताई और इसमें छोटी बेटी केसर और दामाद का हाथ होना बताया। प्रकरण पर पाड़ला चौकी रवि थापा ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव मृतका के ससुर को सुपुर्द किया गया।
बांसवाड़ा : पति की मौत के 11 दिन बाद गहरे कुएं में मिली पत्नी की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

नातरे लाया था साली को
मृतका के परिजनों के अनुसार वर्तमान में आंगनवाड़ी में सहायिका सोना की शादी 15 वर्ष पूर्व शंकर पुत्र सोहन डोडियार से सोना की शादी हुई। उसका बेटा अभिषेक दसवीं का विद्यार्थी है। कुछ महीने पहले दामाद शंकर को केसर भी रास आ गई और उसने नातरे शादी करने की बात कही। परिवार में चर्चा के बाद सोना ने आपत्ति नहीं की तो एक ही घर में दोनों हंसी-खुशी रहने के आसार पर सभी सहमत हो गए। तब से केसर पड़ोली गोवद्र्धन में उनके साथ ही रह रही थी।

ट्रेंडिंग वीडियो