
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/बांसवाड़ा . कुशलगढ़ के अंदेश्वर पंचायत क्षेत्र में सरपंच की खिलाफत करने पर एक महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। पहले महिला को घसीटते हुए सरपंच के घर ले गए, फिर अंगारों पर चलाया। मामला तीन दिन पुराना है। थानाधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अंदेश्वर सरपंच नरेंद्र पुत्र हवजी मईड़ा सहित 14 जनों को बलवा, मारपीट, शीलभंग, जानलेवा हमले और लूटपाट के आरोप में नामजद किया है।
पुलिस के अनुसार चुनावी रंजिश को लेकर सरपंच नरेंद्र के इशारे पर दस महिलाओं सहित 13 लोगों ने 9 मार्च को पातापोर गांव में एक महिला के घर में घुसकर हमला कर दिया। इसके बाद उसे घसीटते हुए सरपंच के घर ले जाकर मारपीट की और अंगारों पर चलाया। पीड़िता के पति की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला को सरपंच के घर से छुड़ाकर कलिंजरा सीएचसी में भर्ती करवाया। घटनाक्रम के पीछे सरपंच का विरोधी होने से सबक सिखाना बताया गया। पीड़ित महिला को जबरन अंगारों पर खड़ा करने से पैरों में छाले पड़ गए। कलिंजरा सीएचसी से छुट्टी मिलने के बाद महिला अब कलिंजरा क्षेत्र के अपने दूसरे मकान में है।
Published on:
13 Mar 2023 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
