25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी के कुल 26 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में नवीन गर्भ निरोधक साधन की शुरुआत, समय-समय पर हो रही महिलाओं की काउंसलिंग

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मातृत्व स्वास्थ्य, डिलीवरी की सुविधा, नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की सुविधा, किशोर स्वास्थ्य सुविधा, संक्रामक व गैर-संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा मिलती है।

2 min read
Google source verification
बाराबंकी के कुल 26 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में नवीन गर्भ निरोधक साधन की शुरुआत, समय-समय पर हो रही महिलाओं की काउंसिलिंग

बाराबंकी के कुल 26 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में नवीन गर्भ निरोधक साधन की शुरुआत, समय-समय पर हो रही महिलाओं की काउंसिलिंग

बाराबंकी. गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा व छाया टेबलेट ने कुछ ही समय में महिलाओं के बीच खास जगह बनाई है। अनचाहे गर्भ को रोकने में कारगर इस इंजेक्शन और छाया टेबलेट की लाभार्थी महिलाओं की संख्या भी बढ़ी है। अभी तक इन दोनों साधनों की उपलब्धता प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक सीमित थी, लेकिन अब स्थानीय जनपद के 20 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर तथा 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेंत कुल 26 नये केन्द्रों पर शुरूआत की गई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इन दोनों को अपनाएं। लाभार्थी महिलाओं का अंतरा के केयर लाइन में पंजीकरण होगा, जहां से समय-समय पर उनकी काउंसिलिंग भी होती रहेगी।

तीन महीने में एक बार इंजेक्शन

नोडल अधिकारी डा संजय कुमार का कहना है कि अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए तीन महीने में एक बार लगाया जाता है। इसको लगाने से पहले यह जरूरी है कि कहीं महिला पहले से तो गर्भवती नहीं है। उनके मुताबिक अंतरा इंजेक्शन का करीब चार महीने तक असर रहता है। इसके लगाने से महिला को किसी प्रकार का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है।

मनाया जा रहा अंतराल दिवस

परिवार नियोजन विशेषज्ञ जुबैर अंसारी ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उप केंद्र और जिला अस्पताल में हर बृहस्पतिवार को अंतराल दिवस मनाया जाता है। अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए सुरक्षित व स्थायी गर्भनिरोधक विकल्पों में से एक है। जिले में कुल 26 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अंतरा इंजेक्शन व छाया टेबलेट एक्टिवेट करवाने का लक्ष्य शासन की ओर से दिया गया है, जिसको समय रहते हुए पूरा कर लिया गया है। अब इन सभी सेंटर पर अंतरा इंजेक्शन की सुविधा शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि अन्तरा इंजेक्शन अपनाने वाली महिलाओं की मदद के लिए अंतरा केयर हेल्पलाइन (1800-103-3044) पर तैनात काउंसलर जब फोन करती हैं तो लाभार्थी बेहिचक अपनी सारी समस्याओं पर बात करती हैं। अंतरा केयर लाइन सातों दिन सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक चलती है। व्यवहार परिवर्तन जरूरीपरिवार नियोजन को लेकर लोगों के व्यवहार परिवर्तन की बात कही।

क्या है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मातृत्व स्वास्थ्य, डिलीवरी की सुविधा, नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की सुविधा, किशोर स्वास्थ्य सुविधा, संक्रामक व गैर-संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा मिलती है। आंख, कान, नाक और गले संबंधित बीमारियों का इलाज भी होता है।