बाराबंकी. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया और हमेशा की तरह इस बार भी बाराबंकी ने इस दौड़ में बाजी मारी है। हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश का दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का नाम अभिमन्यु वर्मा है और वह मुख्यालय के सांई इंटर कालेज का छात्र है। अभिमन्यु ने 95.83 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है या यूं कहें कि कुछ ही नम्बर से वह प्रथम पायदान से चूक गया। अभिमन्यु के पिता पेशे से किसान हैं और उनकी जीवनशैली बहुत ही साधारण है।