
Akhilesh Mayawati
बाराबंकी. लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए बाराबंकी, फैजाबाद और बहराइच के गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में बुधवार को बाराबंकी के रामसनेही घाट में सपा-बसपा-रालोद की संयुक्त रैली आयोजित हुई। रैली में बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जमकर भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साथा। अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि गठबंधन के तूफान ने सभी का सफाया कर दिया है। अखिलेश ने कहा कि जब से चार चरणों का चुनाव खत्म हुआ है, तापमान बढ़ता जा रहा है। गठबंधन के पक्ष में वोटों की बारिश हो रही है। गठबंधन के इस तूफान ने सबका सफाया कर दिया है। उन्होंने जनते से पूछा कि अभी प्रधानमंत्री जी बाराबंकी आए थे, किसी किसान से मिले क्या। वहीं सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने जो लैपटॉप बांटे थे वह आज भी गांव में चल रहे होंगे। लेकिन हमारे बाबा की सरकार में लैपटॉप नहीं दिए गए क्योंकि बाबा लैपटॉप चलाना ही नहीं जानते हैं।
चौकीदारी और नई नाटकबाजी भी भाजपा को नहीं बचा पाएगी- मायावती
इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि भाजपा वालों की जुमलेबाजी अब काम नहीं आने वाली है। इनकी चौकीदारी और नई नाटकबाजी भी इनको नहीं बचा पाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए किए गए वादों में एक चौथाई भी काम नरेंद्र मोदी और भाजपा ने नहीं किया। भाजपा की सरकार केवल पूंजी पतियों के समर्थन में हैं। भाजपा की सरकार में देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। मायावती ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार की तरह ही अब भाजपा की सरकार भी सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के लोगों को अब सत्ता पर काबिज नहीं होने देना है।
Published on:
01 May 2019 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
