
टपकती छत के नीचे छाता लेकर पढ़ने को मजबूर बच्चे, खस्ताहाल है पूरे स्कूल की बिल्डिंग
बाराबंकी. क्लासरूम में अगर बच्चे छाता लगाकर पढ़ रहे हों तो हैरान मत होइएगा। बाराबंकी जिले में खस्ताहाल सरकारी स्कूल है, जहां क्लास में टीचर के साथ बच्चों को भी हाथ में छाता पकड़कर बैठना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में जिले के सैकड़ों छात्र-छात्राएं ऐसे माहौल में पढ़ने को मजबूर हैं। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
टपकती छत के नीचे बैठने को मजबूर बच्चे
प्रदेश की योगी सरकार ने बजट में स्कूली बच्चों के जूते, मोजे, स्वेटर, किताबें और यूनिफॉर्म के लिए करोड़ों रुपए का प्रावधान रखा है, लेकिन बाराबंकी के प्राइमरी स्कूल की हालत अलग ही कहानी बयां कर रही हैं। बाराबंकी के विकासखंड बनीकोडर में स्थित प्राथमिक विद्यालय शंकरगढ़ का मामला है। यहां की स्थिति काफी दयनीय है। इन स्कूलों की दीवारों और छतों में दरार पड़ गई है। बारिश ने स्कूल का बुरा हाल कर दिया है। छत से पानी टपक रहा है, बावजूद इसके छात्र यहीं पढ़ने को मजबूर हैं।
जर्जर हो चुकी स्कूल की बिल्डिंग
इन स्कूलों में तैनात अध्यापकों का कहना है कि स्कूल की इमारत बिल्कुल जर्जर हो चुकी है। स्कूल में कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। बारिश के मौसम में बच्चे हाथ में छाता लेकर पढ़ाई करते हैं। स्कूल टीचर के मुताबिक, बच्चों के घरवाले बारिश में उन्हें स्कूल नहीं भेजते, कई लोगों ने तो अपने बच्चों का नाम तक स्कूल से कटा लिया है। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते अक्सर हम लोग स्कूल में छुट्टी कर देते हैं, क्योंकि कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हम लोगों को मजबूरी में बच्चों को यहां ऐसी हालत में पढ़ाना पड़ रहा है।
हर बार बारिश में होता है स्कूल का ये हाल
स्कूल में तैनात शिक्षामित्र के मुताबिक इन लोगों ने विभाग के आलाधिकारियों को कई बार स्कूल की ऐसी स्थिति के बारे में अवगत कराया गया है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि हर बार बारिश में स्कूल का यही हाल रहता है। हम लोग बारिश में घर से छाता लाकर यहां पढ़ाई करने आते हैं। कई बच्चों ने बताया कि हमारे घरवाले हमको बारिश में स्कूल नहीं आने देते।
जल्द कराई जाएगी मरम्मत
सरकारी स्कूल की ऐसी खस्ताहाल स्थिति पर बाराबंकी के बीएसए वीपी सिंह का कहना है कि उन्हें इस बारे में अभी जानकारी मिली है। वह विभाग के अधिकारी को भेजकर इस बात की जांच कराएंगे कि ऐसी जर्जर बिल्डिंग में स्कूल क्यों चल रहा है और जल्द ही स्कूल की मरम्मत कराई जाएगी। जल्द ही प्रेरणा एप्प के माध्यम से इन सभी चीजों की मॉनिटरिंग होगी और स्थिति में सुधार कराया जाएगा।
Published on:
27 Sept 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
