बाराबंकी . बाराबंकी जिला कारागार (Barabanki Jail) में आज तड़के भारी-भरकम फोर्स के साथ अचानक पहुंचे डीआईजी जेल लखनऊ लव कुमार (DIG Jail Love Kumar) ने जेल का चप्पा-चप्पा खंगाल डाला। लगभग दो घंटों तक चली छापेमारी में डीआईजी ने बैरकों की कई बार तलाशी कराने के साथ ही कैंटीन और अस्पताल का बारीकी से किया निरीक्षण। टीम ने जेल परिसर का मुआयना करने के साथ कई बंदियों से भी सुरागकशी करने की कोशिश की। हालांकि, टीम के हाथ कुछ नहीं लगा। इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक न मिलने पर जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। टीम में पुलिस में भर्ती हुए नए रिक्रुट भी शामिल थे। इस दौरान डीआईजी ने जेल अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि कारागार में किसी प्रकार की भी आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं पहुंचनी चाहिए। अगर प्रतिबंधित वस्तुएं निरीक्षण में मिलती हैं तो संबंधित जेल अधिकारी पर एक्शन होगा।