
बाराबंकी जिला कारागार को कराया गया सैनिटाइज, फायर ब्रिगेड का एक्शन
बाराबंकी. पूरा देश इस समय कोरोना से जंग लड़ रहा है और हर व्यक्ति को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। हर व्यक्ति से लगातार समय-समय पर हाथ धोते रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। हर जरुरी जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसी क्रम में बाराबंकी के जिला कारागार को सैनिटाइज किया गया।
बाराबंकी के जिला कारागार की दीवारों, दरवाजों को और वहां की फुलवारी को सैनिटाइज किया गया। जेल अधीक्षक ने बताया कि इससे कोरोना की रोकथाम को बल मिलेगा और हम सब कोरोना से भयमुक्त होकर लड़ सकेंगे।
जिला कारागार के जेल अधीक्षक आर.के. जायसवाल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए इस पूरे कारागार को फायर विभाग द्वारा सैनिटाइज किया गया है। क्योंकि यहां पर काफी लोग मिलने के लिए आते हैं और कोरोना का संक्रमण कहां से आ जाए यह पता नहीं। इसी आशंका को देखते हुए पूरे कारागार को सैनिटाइज किया गया है।
Published on:
05 Apr 2020 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
