
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से घिनौनी हरकत सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स थूक कर रोटी बनाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और फूड डिपार्टमेंट ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर ढाबा बंद करा दिया।
ये पूरा मामला बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सुढ़ियामऊ का है, जहां स्थित हाफिज जी होटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां एक शख्स रोटी बनाते हुए उसमें थूकता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को किसी ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वीडियो शख्स पहले रोटी को हाथों से फैलाता है और फिर उसमें थूक देता है और उसे सेंकने लगता है। इस वीडियो को देखकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा भी है। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई भी की है।
Updated on:
23 Oct 2024 04:58 pm
Published on:
23 Oct 2024 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
