Video: “मंत्री जी, पैखाना जाने के लिए पानी नहीं है”, बिजली ना आने पर स्थानीय लोगों की शिकायत
Barabanki News: बाराबंकी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हाउ। इस वीडियो में स्थानीय लोग मंत्री से शिकायत करते हैं, "एक हफ्ते से लाइट नही आ रही है, बस आपके आने से पहले एक मिनट के लिए आई थी।" इसी बीच एक निवासी कह देता है, "पैखाना जाने के लिए पानी नहीं है।" इस पर मंत्री चुप हो जाते हैं। इस वीडियो को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी BJP पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है।