Video: सरकारी स्कूल में बच्ची को बंद कर चले गए शिक्षक, घंटों बाद निकाला
Barabanki News: बाराबंकी से शिक्षकों की लापरवाही का एक नया मामला सामने आया है। इसकी वजह से कक्षा दो की सात साल की छात्रा स्कूल के कमरे में करीब एक घंटे तक बंद रही। दरअसल, छुट्टी के समय बच्ची क्लास में ही सो गई थी। इस दौरान शिक्षकों ने जल्दबाजी में क्लास में ताला लगाकर स्कूल बंद कर दिया। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब एक घंटे बाद, बच्ची के रोने की आवाज सुन गांववालों ने क्लास का ताला तोड़ा। यह मामला विकासखंड दरियाबाद के प्राथमिक विद्यालय तासीपुर का है।