15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी

पेट्रोल पंप मैनेजर से बंदूक की नोक पर सवा पांच लाख की लूट, बैंक जाते समय हुई वारदात, मौके पर पहुंचे डीआईजी

इस वारदात के बाद मौके पर पहुंचे डीआईजी अयोध्या रेंज ओंकार सिंह ने पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की...

Google source verification

बाराबंकी. बाराबंकी में लुटेरों ने दिन-दिहाडे़ पेट्रोल पंप के मैनेजर से लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दो बाइक पर सवार दो बदमाशों ने फायर करके मैनेजर से सवा पांच लाख की लूट की और मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद बदमाश एक मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। लूट की इस वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। वहीं इस वारदात के बाद मौके पर पहुंचे डीआईजी ने पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की और पुलिस के आलाधिकारियों से बातचीत कर जल्द से जल्द इस मामले के खुलासे के निर्देश दिए।

 

जल्द होगा वारदात का खुलासा

इस लूट को लेकर जानकारी देते हुए डीआईजी अयोध्या रेंज ओंकार सिंह ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के जफरपुर में स्थित रघुपत फिलिंग स्टेशन के मैनेजर धर्मपाल सिंह से लूट हुई है। धर्मपाल सिंह रामपुर तिलहनी के रहने वाले हैं। यह पेट्रोल पंप से लगभग पांच लाख पच्चीस हजार रूपए लेकर शाहावपुर ईमलिया ब्रांच में जमा करने जा रहे थे। वहीं पर पीछे से दो लड़के अलग-अलग मोटरसायकिल से आए थे। वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने फायर कर दिया जिससे वह हड़बड़ा गए। जिसका फायदा उठाकर बदमाश इनका बैग छीनकर भाग गए। उन बदमाशों में से एक अपनी मोटरसायकिल मौके पर छोड़कर भाग गए। डीआईजी ने बताया कि बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने इस वारदात के खुलासे के लिए दो टीमें बनाई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।