1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, भव्य रोड शो के बाद किया बड़ा ऐलान

- बाराबंकी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र रावत ने किया नामांकन - रोड शो निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन -शो में मंत्री बृजेश पाठक और पूर्व सांसद विनय कटियार भी रहे मौजूद

less than 1 minute read
Google source verification
Upendra Rawat

Upendra Rawat

बाराबंकी. बाराबंकी लोकसभा सीट से आज बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उपेंद्र सिंह रावत ने सभा की और रोड शो भी निकाला। उनके साथ यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार समेत जिले के विधायक और तमाम नेता व समर्थक मौजूद रहे।आपको बता दें कि बीजेपी ने प्रियंका सिंह रावत का टिकट काटकर जैदपुर से भाजपा विधायक उपेंद्र सिंह रावत को बाराबंकी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। यहां उपेंद्र रावत का सीधा मुकाबला कांग्रेस के तनुज पुनिया और गठबंधन प्रत्याशी रामसागर रावत से है।

ये भी पढ़ें- सपा उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने किया नामांकन, पति शत्रुघ्न की मौजूदगी ने कांग्रेस की बढ़ाई टेंशन

जनता बीजेपी की दिलाएगी जीत-

नामांकन के बाद बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र ही उनकी प्राथमिकता है। जिले में सारे बीजेपी नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं। बाराबंकी की जनता दोबारा बीजेपी को इस सीट पर जीत दिलाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह जिले की सारी स्थानीय समस्याओं का निराकरण कराएंगे।

विनय कटियार ने किया हमला-

वहीं रोड शो से पहले हुई जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और आतंकवाद को लेकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश से साफ करना जरूरी है। देश के लिए कांग्रेस घातक है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र रावत को जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाराबंकी सीट से उपेंद्र रावत को जीत दिलाकर केंद्र में दोबारा नरेंद्र मोदी की सरकार बनवानी है।