18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा का ग्राफ गिर रहा है और राहुल गांधी का कद बढ़ रहा है- पीएल पुनिया

काँग्रेस पीएल पुनिया ने कहा कि संजय राउत ही नहीं बल्कि पूरा देश मान रहा है कि भाजपा का ग्राफ गिर रहा है और राहुल गांधी का कद बढ़ रहा है।

3 min read
Google source verification
chhattisgarh news

PL Punia

बाराबंकी. राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता काँग्रेस पीएल पुनिया ने कहा कि संजय राउत ही नहीं बल्कि पूरा देश मान रहा है कि भाजपा का ग्राफ गिर रहा है और राहुल गांधी का कद बढ़ रहा है। नम्बर वन का अत्याचार अल्पसंख्यकों में कहीं है तो वह गुजरात में है।

उन्होंने आगे कहा कि देश में गुजरात प्रदेश का चुनाव नजदीक है। सत्ताधारी भाजपा और प्रतिद्वंदी काँग्रेस की ओर से जुबानी जंग जोरो पर है। भाजपा जहाँ गुजरात की सत्ता में वापसी के लिए जी जान लगा रही है तो वहीं काँग्रेस सत्ता छीनने के किसी भी अवसर से चूकना नहीं चाहती है। भाजपा ने जरूर मोदी के "सबका साथ और सबका विकास" के नारे का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाहती हो मगर काँग्रेस ने एक बार फिर भाजपा को आईना दिखा कर अपने गिरेबान में झाँकने की नसीहत दे डाली है। आज भाजपा पर वार करने के लिए राहुल गाँधी के प्रमुख योद्धाओं में गिनती करा चुके राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर पी .एल .पुनिया सामने आए। पुनिया ने अपने शब्द बाणों से भाजपा को घायल करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों पर नम्बर एक का अत्याचार कहीं है तो वह गुजरात में है।

पुनिया ने आज भाजपा पर खूब शब्दबाण चलाते हुए कहा कि भाजपा के झूँठ का पुलिन्दा अब सबके सामने आ गया है। अब इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। पुनिया ने कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत ने सही कहा है कि भाजपा का ग्राफ गिरा है और राहुल गाँधी की स्वीकार्यता बढ़ी है। पुनिया ने आज कई मुद्दों पर भाजपा को अपने तीरों से घायल किया।

"भाजपा का ग्राफ गिर रहा है और राहुल गांधी का कद बढ़ रहा है"

पुनिया ने कहा कि शिवसेना की तरफ से जो संजय राउत जी ने जो कहा है तो वह उन्होंने सही कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ गिरा है और राहुल गाँधी के प्रति लोगों के नज़रिए में बदलाव आया है तो यह शिवसेना ही अकेले नही है बल्कि पूरे देश भर के 130 करोड़ की जनसंख्या वह सब यह बात कह रही है कि भारतीय जनता पार्टी का झूँठ अब पूरी तरह से उसका पर्दाफाश हो चुका है और काँग्रेस पार्टी ही ऐसा अकेला दल है जो कि देश को आगे लेकर बढ़ सकता है, सबको साथ लेकर आगे बढ़ सकता है, विकास कर सकता है।

"पूरे देश में नोटबन्दी और जीएसटी से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है"

इनका पतन तो है पहले अच्छे दिनों का वादा दिलाया और तरह-तरह के वादे किए, उन्होंने नौजवानों को रोजगार देने की बात कही, उन्होंने महिलाओं को सम्मान देने की बात कही, उन्होंने किसानों को सही समर्थन मूल्य की बात कही ऋण माफी की बात कही ,काला धन पन्द्रह से बीस लाख सबके एकाउन्ट में ऐसे ही चले जायें उसकी बात कही । वह तो कुछ नही किया .....उतने पर भी लोग सहन कर जाते लेकिन फिर नोटबन्दी की मार मारी वो उससे सम्हले भी नही थे फिर ऊपर से जीएसटी की मार मारी । तो त्राहि -त्राहि मची हुई है पूरे हिंदुस्तान भर में ।

"गुजरात मॉडल के फेल होने के बाद अब योगी के यूपी मॉडल को इम्पोर्ट कर रही भाजपा"

पुनिया ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में गुजरात मॉडल की बात करते रहे। अब वह गुजरात मॉडल गुजरात में नही चल रहा है। उसके लिए अब यूपी मॉडल यहाँ से इम्पोर्ट कर रहे हैं। तो यह तो विडम्बना है। झूठ बोलो मगर वहाँ के लोगों के सामने झूठ नहीं बोल सकते। इसलिए बाहर से आओ और दूसरे प्रदेश के बारे में बात करो और लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करो। बाकी विकास -विकास कुछ नहीं हुआ है। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह कहते हैं कि अमेरिका से अच्छी हमारी सड़कें हैं। अमेरिका जाकर देखे भी है और देहात में क्या है। मध्यप्रदेश के देहात में मैंने जाकर देखा है। वहाँ गड्ढे ही गड्ढे हैं। तो क्या ऐसी ही सड़के हैं अमेरिका में। तो यह तो झूठ बोलने के आदी है। यह तो महारत है। कौशल हासिल है इनको।