बाराबंकी. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर पूरे देश में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बाराबंकी में भी बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत के साथ तमाम बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने लोगों के साथ जमकर दौड़ लगाई। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष के एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में बीजेपी सांसद समेत सभी नेता और कार्यकर्ता ऊंची आवाज में भारत माता की जय के नारे लगाते दिख रहे हैं, लेकिन बीजेपी के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव हाथ बांधे खड़े दिख रहे हैं। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पूरे वायरल वीडियो में एक बार भी भारत माता की जय का नारा नहीं लगाया। अब बीजेपी जिलाध्यक्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग उन्हें इसे लेकर काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।
वहीं इस वायरल वीडियो पर खुद जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव का कहना है कि मैं भाजपा के सच्चे सिपाही हैं और हमेशा बुलंद आवाज में देश के लिये नारे लगाता हूं। मेरा उस समय का वीडियो वायरल किया गया है जब मैं नारे नहीं लगा रहा था। जबकि वह वीडियो नहीं दिखाया गया जिसमें मैं पूरे जोश से भारत माता की जय के नारे लगा रहा हूं।