26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नूपुर शर्मा के बचाव में आए बीजेपी नेता, बोले- हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने वाले मौलानाओं की हो गिरफ्तारी नहीं तो करूंगा आमरण अनशन

बाराबंकी जिले से बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव उनके समर्थन में आ गए हैं। उनका साफ कहना है कि पार्टी किसी के दबाव में न आए। हम लोगों का मनोबल ना घटाएं वो नुपूर शर्मा के बयान पर पूरी तरह से सहमत हैं। बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि कारवाई बराबर की होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
bjp_ranjit.jpg

Ranjit Bahadur Srivastava File Photo

बीते दिनों बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। मामला तूल पकड़ता देख भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। पार्टी द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद लोग नूपुर शर्मा के समर्थन में सामने आ रहे हैं। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि के बाद अब बाराबंकी जिले से बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव उनके समर्थन में आ गए हैं। उनका साफ कहना है कि पार्टी किसी के दबाव में न आए। हम लोगों का मनोबल ना घटाएं वो नुपूर शर्मा के बयान पर पूरी तरह से सहमत हैं। बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि कारवाई बराबर की होनी चाहिए। जो मौलाना हमारे हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हैं उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए। अगर इन मौलानाओं की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह 7 दिन बाद जिलाधिकारी आवास पर आमरण अनशन करेंगे।

नुपूर शर्मा के समर्थन पर बयान

बाराबंकी जिले में बीजेपी नेता व नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए बयान दिया है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि पार्टी को जो हम लोग उनके समर्थक हैं हम उनकी रीढ़ की हड्डी हैं। हम लोगों पर विश्वास करना चाहिए हम उनका साथ हर वक्त तक देंगे किसी के दबाव में न आएं खासकर मुस्लिम कंट्री मुसलमानों के दबाव में बिल्कुल न आए।

यह भी पढ़ें - बेजुबान की स्वामी भक्ति, मालिक को बचाने के लिए कुत्ते ने दी जान

रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने आगे कहा कि हम कहते हैं कि बराबर की कार्रवाई कर दो। हमें भी बंद कर दो और जो मौलाना हमारे हिंदू देवी देवताओं के बारे में गलत बोलते हैं उन सभी मौलानाओं को भी गिरफ्तार कर लो बंद कर दो। उन्होंने कहा मैं समझता सब कुछ हूं लेकिन बोल नहीं सकता हूं। इसलिए कि पार्टी की नीतियां क्या है उन्होंने किस वजह से निर्णय लिया ओ जाने। हमारी मांग क्या है हमारा हिंदू क्या कह रहा है हमारा देश क्या कह रहा है सोशल मीडिया पर आप लोग देख रहे है। उन्होंने कहा कि हम नूपुर शर्मा पर की गई कार्रवाई को अच्छा नहीं मानते हैं हम सारे कष्ट सहने को तैयार है पार्टी हम पर भरोसा रखे।