15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए जलाए दिये, रोशनी से जगमगा उठा पूरा बाराबंकी जिला

पूरा बाराबंकी जिला इस दौरान दियों की रोशनी से जगमगा उठा। लोगों ने अपनी छतों और बालकनी में निकलकर पीएम की अपील को सफल बना...

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए जलाए दिये, रोशनी से जगमगा उठा पूरा बाराबंकी जिला

भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए जलाए दिये, रोशनी से जगमगा उठा पूरा बाराबंकी जिला

बाराबंकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में लोगों ने 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद कर घर-घर दीप जलाए। इसी क्रम में बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम में शामिल होते हुए दीये जलाए। इसके अलावा पूरा बाराबंकी जिला इस दौरान दियों की रोशनी से जगमगा उठा। लोगों ने अपनी छतों और बालकनी में निकलकर पीएम की अपील को सफल बनाया। दरअसल पीएम मोदी ने अपील की थी कि हर देशवासी पांच अप्रैल को रात नौ बजे घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। इस दौरान लोग अपने घरों की बिजली बंद रखेंगे। प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए अपने वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की थी।

इस दौरान भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज दिया जलाने से इस मुश्किल घड़ी में कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं का मनोबल बढ़ेगा। देशवासियों की स्वास्थ्य की कामना करते हुए हमने दिया जलाए। हर देशवासी द्वारा जलाया जाने वाला दिये ने लोगों का मनोबल बढ़ाया, यह संदेश आपसी एकता और भाईचारे का होगा और कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को यह प्रयास प्रोत्साहित करेगा।