17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी

पिकनिक मनाने निकले 10वीं क्लास के पांच लड़के, एक की नदी में डूबकर मौत

- बाराबंकी शहर की आवास विकास कालोनी में रहता है प्रियांशु का परिवार - डूबने की सूचना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी - पुलिस ने नदी में शुरू कराई तलाश, अभी तक नहीं मिला प्रियांशु

Google source verification

बाराबंकी. सीआरएफ के एक सिपाही का बेटा प्रियांशु दोस्तों के साथ बाराबंकी की रेठ नदी में नहाने के दौरान लापता हो गया। उसके मामा ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बच्चे की तलाश शुरू हुई। सिपाही का परिवार बाराबंकी शहर की आवास विकास कालोनी में रहता है। प्रियांशु के साथियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नदी में नहाने से पहले रेलवे ब्रिज पर खड़े होकर सेल्फी ली। इसके बाद नदी में उतरे। जहां वह डूब गया। सेल्फी की फोटो प्रियांशु के दोस्तों के मोबाइल में मिली है। पुलिस के मुताबिक सीआरपीएफ सिपाही कैलाश कुमार सिंह की पत्नी सरिता अपने तीन बच्चों के साथ बाराबंकी शहर की आवास विकास कालोनी में रहती हैं। कैलाश का बेटा प्रियांशु सिंह पड़ोस के तुषार, सार्दुल, सौरभ और स्वप्निल के साथ हाईवे के पास रेठ नदी में नहाने के लिए गया था। शाम को सभी बच्चे घर आ गए लेकिन प्रियांशु नहीं पहुंचा। उन बच्चों ने अपने परिवारीजनों को बताया कि प्रियांशु नदी में डूब गया है। जिसके बाद पुलिस ने नदी में गोताखोर उतार कर प्रियांशु की तलाश शुरू कराई, लेकिन बच्चे का पता नहीं लग सका है।