बाराबंकी. संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा बीटीसी 2015 के अभ्यर्थियों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने बीटीसी और डीएलएड अभ्यर्थियों के साथ न्याय करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में प्रधानमंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार को संबोधित मांग पत्र अपर जिलाधिकारी बाराबंकी को दिया।
प्रशिक्षुओं का विरोध प्रदर्शन
बीटीसी डीएलएड प्रशिक्षु संयुक्त मोर्चा बाराबंकी के बैनर तले प्रशिक्षुओं ने बाराबंकी में विरोध प्रदर्शन किया और गन्ना संसथान से कलेक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकाला गया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के खिलाफ नारेबाजी भी की। बाद में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
फैसले को बताया गलत
प्रदर्शन के दौरान बीटीसी प्रशिक्षुओं का कहना था कि एनसीटीई ने प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक भर्ती में बीएड प्रशिक्षुओं को शामिल करने का फैसला लिया है जो कि गलत है। एनसीटीई ने बीटीसी और डीएलएड अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया है। क्योंकि हमारी नियुक्ति केवल प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में ही होती है। जबकि बीएड प्रशिक्षु माध्यमिक स्कूलों में भी भर्ती किए जाते हैं। ऐसे में प्राथमिक स्कूल में अध्यापक भर्ती केवल बीटीसी और डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए सुरक्षित किया जाए या फिर हमें भी माध्यमिक स्कूलों में भर्ती का अधिकार दिया जाए। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर प्रशिक्षुओं ने बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी संदीप गुप्ता को ज्ञापन भी सौंपा।
मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
वहीं ज्ञापन लेने के बाद अपर जिलाधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि बीटीसी और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है और हम इनकी मांग शासन स्तर तक पहुंचाएंगे।