17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Barabanki: सीएम योगी ने 148.85 करोड़ की 186 परियोजनाओं का किया लोकापर्ण व शिलान्‍यास

, कहा- विकास ही हमारे जीवन को दे सकता है सुख और समृद्धि, सपा-बसपा और भाजपा पर साधा निशाना

3 min read
Google source verification
CM Yogi

CM Yogi

बाराबंकी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बुधवार को बाराबंकी के जीआइसी के ऑडीटोरियम पहुंचे। यहां उन्‍होंने 148.84 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें रामनगर, नवाबगंज, कुर्सी क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं। 148.84 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 186 विकास परियोजनाओं के अलावा 340 करोड़ की लागत से ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बिस्किट और बेकरी उत्पाद इकाई के निर्माण कार्य को भी सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाई।इसके अलावा सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।

किसानों को मिलेगा लाभ-

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बाराबंकी जिले में लगभग डेढ़ सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। इसके साथ ही 340 करोड़ की लागत की ब्रिटानिया इकाई के निर्माण को भी हरी झंडी दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि विकास ही हमारे जीवन को सुख और समृद्धि दे सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के किसानों से ही गेहूं, मैदा और चीनी जैसी चीजें ली जाएंगी। ब्रिटानिया की इकाई लगने से यहां के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। बाराबंकी के लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा ने सरकार बनाने से पहले जो भी वादे किए थे वह सब पूरे किये जा चुके हैं। सीएम ने कहा कि 500 सालों से जिस बात का इंतजार था कि उसे पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने कर दिखाया है। हमारी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के अपने वादे को पूरा करके दिखाया है। सीएम योगी ने कहा कि यह छह महीने उत्तर प्रदेश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इन छह महीनों तक आप लोग भाजपा सरकार के मिशन पर अपना समय दीजिए। हम लोग आपको सुरक्षा और विकास देंगे।

सपा-बसपा और कांग्रेस ने विकास को आगे नहीं बढ़ने दिया-

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाराबंकी से राम की नगरी की शुरुआत हो जाती है। रामसरन वर्मा जैसे बाराबंकी जिले के कई प्रगतिशील किसानों ने दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि बाराबंकी के सांसद और सभी विधायक मेहनत करते हैं, तब जाकर यहां हर क्षेत्र में विकास की बयार बही है। हमारी सरकार में बाराबंकी जिले का और ज्यादा विकास होगा, जिससे यहां के लोगों को बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि अगर सदर विधानसभा में भी भाजपा का विधायक होता, तो यहां बाकी विधानसभा क्षेत्रों जैसा विकास होता। लेकिन सदर सीट पर सपा-बसपा और कांग्रेस ने विकास को आगे नहीं बढ़ने दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में केवल सदर विधानसभा सीट के किसानों के 111 करोड़ के कर्ज को माफ किया गया है।

प्रदेश में सुरक्षा का माहौल जरूरी-

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा का माहौल जरूरी है। अभी तक कि सरकारों में ईमानदारी, इच्छा शक्ति और सच्चाई की कमी थी, इसलिए प्रदेश का विकास रुका था। अब हमारी सरकार में यहां बाहरी कंपनियों ने निवेश किया है। हमारी सरकार के साढ़े चार के कार्यकाल के दौरान साढ़े चार लाख लोगों को रोजगार दिया गया है। कोरोना महामारी के दौरान हम लोगों ने मिलकर काम किया और आज महामारी पूरी तरह से खत्म होने की ओर है। अगर सपा-बसपा या कांग्रेस की सरकार होती तो महामारी पर लगाम नहीं लग सकती थी। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लोगों ने कोरोना महामारी को लगभग पूरी तरह से खत्म कर दिया है।

सीएम योगी ने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों के दौरान लोधेश्वर महादेवा मेला श्रद्धालु आते और रास्ते में अगर डीजे बजा देते थे तो उन पर लाठी चार्ज हो जाती थी। आज भाजपा की सरकार में जानवर कावड़िए डीजे बजाते हुए लोधेश्वर महादेवा आते हैं और भगवान भोलेनाथ का दर्शन करते हैं। हमारी सरकार श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है। पिछली सरकार में तो जन्माष्टमी के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई थी, लेकिन हमारी सरकार ने जन्माष्टमी के आयोजन को धूमधाम से कराया है।