
EVM को लेकर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने लगाया बड़ा आरोप, मचाई खलबली
बाराबंकी. निकाय चुनाव का अंतिम चरण आज चल रहा है। बाराबंकी में इसके तहत आज वोटिंग चल रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर पी.एल.पुनिया भी अपने परिवार के साथ बाराबंकी के ओबरी बूथ पर वोट डालने पहुंचे।
ईवीएम को आधार से जोड़ें
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी.एल. पुनिया ने परिणाम आने से पहले ही निकाय चुनाव में गड़बड़ियों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। पुनिया ने कहा कि जानबूझ कर ईवीएम में गड़बड़ी और मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है। पुनिया ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत एक विशेष वर्ग के लोगों का, एक विशेष पार्टी के लोगों का नाम गायब कराया गया है जो निंदनीय है। पुनिया नें कहा कि जब सबकुछ आधार से जोड़ा जा रहा है तो ईवीएम को भी आधार से क्यों नहीं जोड़ रही सरकार। जिससे गड़बड़ियों की संभावना समाप्त हो जाए।
परिवार के साथ किया मतदान
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉक्टर पी.एल. पुनिया बाराबंकी में ओबरी बूथ पर अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे। पुनिया ने इस दौरान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने जानबूझ कर एक विशेष वर्ग के लोगों का, एक विशेष पार्टी के लोगों का और कई सम्मानित जनप्रतिनिधियों के मतदाता सूची से नाम गायब कराया गया है। जो जान बूझकर की गई साजिश लगती है। ईवीएम में भी गड़बड़ी का जिक्र करते हुए पुनिया ने कहा कि आखिर जब सब आधारकार्ड से जोड़ा जा रहा है तो ईवीएम को भी आधार कार्ड से क्यों नही जोड़ा जाता। जिससे गड़बड़ी की संभावना ही खत्म हो जाये।
बयान से खलबली
पुनिया के ऐसे आरोप उस वक्त आये है जब विरोधी सरकार पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। पुनिया द्वारा ईवीएम को आधारकार्ड से जोड़ देने की बात सोशल मीडिया पर तो खूब हुई है, मगर किसी राष्ट्रीय नेता की जुबान से यह पहली बार कहा गया है। हालांकि बाराबंकी में मतपत्रों से चुनाव कराया जा रहा है। लेकिन फिर भी पुनिया का बयान राजनीति में खलबली मचा देने वाला है, जो अब शायद कई बड़े नेताओं की जुबान से सुनने को मिल सकता है।
Updated on:
29 Nov 2017 10:55 am
Published on:
29 Nov 2017 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
