scriptCoronavirus prepration mock drill in Barabanki | कोरोना के संदिग्ध मरीज को चलती कार से उतारा, और फिर बीच सड़क पर जो हुआ... | Patrika News

कोरोना के संदिग्ध मरीज को चलती कार से उतारा, और फिर बीच सड़क पर जो हुआ...

locationबाराबंकीPublished: Mar 27, 2020 02:21:23 pm

डीएम और एसपी की मौजूदगी में सबसे पहले पटेल तिराहे पर लखनऊ से आती एक कार को रोका गया...

कोरोना के संदिग्ध मरीज को चलती कार से उतारा, और फिर बीच सड़क पर जो हुआ...
कोरोना के संदिग्ध मरीज को चलती कार से उतारा, और फिर बीच सड़क पर जो हुआ...
बाराबंकी. बाराबंकी के बीचो-बीच शहर से गुजर रहे वाहन को अचानक ट्रैफिक पुलिस ने रोका। जांच में पचा चला कि वह कुवैत से आया है। 107 फारेनहाइट बुखार और आंखें लाल हैं। कोरोना संक्रमित देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने प्लास्टिक वाले सेफगार्ड से राहगीर को रोका। स्वास्थ्य विभाग टीम ने उसे आइसोलेशन वार्ड भेजा। जहां उसका सैंपल लिया गया। यह नजारा था उस मॉकड्रिल का जो बाराबंकी में किया गया। दरअसल कोरोना संदिग्ध मरीजों को किस प्रकार जांच के लिए लाया जाए इसके लिए बाराबंकी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.