25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid 19 Vaccine: एक से दूसरे जिले लाकर यूं चल रहा था फर्जी वैक्सीनेशन का खेल, हुआ बड़ा खुलासा

Covid 19 Vaccine. बाराबंकी में एक बार फिर फर्जी वैक्सीनशन (Fake Vaccination) का बड़ा मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Vaccination

Vaccination

बाराबंकी. Covid 19 Vaccine. बाराबंकी में एक बार फिर फर्जी वैक्सीनशन (Fake Vaccination) का बड़ा मामला सामने आया है। यहां श्रावस्ती में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी जिले से वैक्सीन (Vaccine update) लाकर रात के वक्त ग्रामीणों को इसे लगाते पकड़ा गया है। मौके से कर्मचारी के साथ करीब 150 ग्रामीण मिले हैं। साथ ही बड़ी संख्या में वैक्सीन (vacciation) के खाली व भरे वॉयल भी बरामद हुए हैं। यही नहीं, रंगे हाथों पकड़े जाने पर कर्मचारी समेत ग्रामीणों ने मीडियाकर्मियों पर हमला भी कर दिया। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

मामला बाराबंकी में जैदपुर थाना क्षेत्र के गांव मानपुर डेहुआ का है। जहां पर श्रावस्ती जिले का एक स्वास्थ्य कर्मी सूर्य प्रताप सिंह शनिवार देर रात लगभग डेढ़ सौ लोगों का वैक्सीनेशन कर रहा था। जानकारी करने पर स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि वह श्रावस्ती से हीवैक्सीन लाता है और अक्सर यहां पर लोगों का वैक्सीनेशन करता है। मौके पर से भारी मात्रा में कोवैक्सीन की खाली और भरे वॉयल भी मिले हैं और वहां मौजूद डस्टबिन में भी सैकड़ों की संख्या में इस्तेमाल की हुई सीरिंज भी बरामद हुईं।

ये भी पढ़ें- कोरोना तीसरी लहर की तैयारियों के बीच डेंगू का कहर, अब तक 13 की मौत, अस्पताल भरे मरीजों से, ब्लड बैंक में उमड़ी भीड़

ग्रामीण हुए आक्रोशित-
इसके दृश्य जब मीडिया के कैमरे में कैद होने लगे, तो स्वास्थ्यकर्मी व ग्रामीण ने मीडियाकर्मियों पर हमला बोल दिया। कई के माइक और कैमरे भी तोड़ दिए गए। साथ ही लूटपाट भी की। एक मीडियाकर्मी के कैमरे को तो वे जिंदा जलाने की कोशिश भी करने लगे। कई ग्रामीणों ने असलहे भी तानकर मीडियाकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी।डीएम, एसपी और सीएमओ समेत जिले के सभी आलाधिकारियों को जब मामले की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया और मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंच गई।

सीएमओ ने कार्रवाई की कही बात-
मामले में बाराबंकी के सीएमओ डा. रामजी वर्मा ने बताया कि इस तरह के वैक्सीनेशन की जानकारी मिली है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और आश्चर्यजनक है। जिले में इस तरह का एक मामला पहले भी आया था और उसमें आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। सीएमओ ने कहा की प्रथम दृष्टया यह घटना सही है और इस मामले की जांच के लिए भी एसीएमओ प्रशासन डा. केएनएन त्रिपाठी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव कुमार सिंह और चत्रिक सिंह अधीक्षक डा. सुनील जायसवाल को मौके पर भेजा गया है और रिपोर्ट आते ही इस मामले में भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चार लोगों को किया गया गिरफ्तार: एसपी
बाराबंकी एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि मीडिया कर्मियों के साथ जो अभद्रता और बदसलूकी हुई है। इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा जा चुका है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जो भी लोग फरार हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।