
राज्य के बाराबंकी जिले में एक शख्स सालों से खुद का जिंदा साबित करने में लगा है। कलयुगी हो चुकी बेटियों और स्थानीय प्रशासन के चलते अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील के तुरकानी गांव के रहने वाले सत्यनारायण 17 साल से कागजों पर मृत हैं।
सत्यनारायण की दो बेटियां प्रीति और ज्योति सैनी हैं। सत्यनारायण के मुताबिक, उनकी बेटियों ने उनके नाम दर्ज सात बीघा जमीन के लिए उन्हें मृत साबित करा दिया। मामले को 17 साल हो चुके हैं। लंबे वक्त के बाद बीते दिनों सत्यनारायण डीएम अविनाश कुमार से मिले। जिलाधिकारी ने इस मामले में एसडीएम नवाबगंज को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दामाद दे रहा साथ
सत्यनाराण की इस लड़ाई में उनकी बेटी प्रीति का पति पवन साथ खड़ा है। पवन के मुताबिक, जालसाजी से हुई विरासत को रद्द कराने के लिए 2006 में तत्कालीन नायब तहसीलदार प्रतापगंज की कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। यह अभी भी चल रहा है।
बेटियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
सत्यनारायण ने बाराबंकी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने अपने बेटियों प्रीति और ज्याति को नामजद किया है। साथ ही तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी फतेह बहादुर, लेखपाल शिवाकांत और तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
Published on:
03 Dec 2022 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
