बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह प्रदेश सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश को लेकर बाराबंकी जिले को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुने जाने के बाद उसकी समीक्षा करने आये। डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को जनता की जवाबदेही के प्रति निरंतर प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रदेश में लम्बे समय से पुलिसकर्मियों के बड़ी संख्या में पद खाली थे, जिन्हें अब भरा जा रहा है। डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ की समीक्षा के बाद जल्द ही इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी है।