18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी

किसानों ने सिर मुंडवाकर किया अनोखा प्रदर्शन, देखें वीडियो

इन किसानो का साफ कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जो किसान सुधार के तीन कानून लाये गए हैं, वह किसानों को बर्बाद कर देंगे।

Google source verification

बाराबंकी. केंद्र सरकार द्वारा लाये कृषि सुधार कानून को वापस लेने की जिद अब तेज होती जा रही है। बाराबंकी जनपद में किसानों ने सिर मुंडवा कर अपना विरोध दर्ज कराया और चेतावनी दी कि अगर इससे भी सरकार की आंख नहीं खुली तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। किसानों का सरकार से साफ कहना है कि आप किसानों का हित करने की बात कर रहे हैं कि इससे किसानो का फायदा होगा। मगर जब किसान अपना हित और फायदा नहीं चाहता है, तो जबरन उसे क्यों धकेला जा रहा है। बाराबंकी जनपद में अपने सिर का मुंडन कराकर राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के बैनर तले किसान इकट्ठा हुए। इन किसानो का साफ कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जो किसान सुधार के तीन कानून लाये गए हैं, वह किसानों को बर्बाद कर देंगे। आखिर क्यों नहीं एमएसपी पर संसद में विधेयक लाकर कानून बनाया जा रहा है। सरकार विधेयक लाकर यह कानून पास करे कि एमएसपी से कम पर अगर किसी किसान से खरीद हुयी तो वह सीधा जेल जायेगा। सिर मुंडवा कर हम सरकार को यह संदेश दे रहे हैं कि अगर चेत गए तो चेत गए, अन्यथा हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।