16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी

खोया मण्डी पर खाद्य विभाग का पड़ा छापा, बड़ी मात्रा में खोया जब्त

जिला प्रशासन ने मिलावटखोरों पर नकेल डालने के लिए अपनी कार्यवाई शुरू कर दी है।

Google source verification

बाराबंकी. होली का त्योहार नज़दीक है। त्यौहारों का लाभ उठाने के लिए मिलावटखोर अपने पैंतरे आज़माने में लगे हैं और इसी कारण बाज़ारों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की भरमार सी हो गयी है। जिला प्रशासन ने मिलावटखोरों पर नकेल डालने के लिए अपनी कार्यवाई शुरू कर दी है। आज इसी क्रम में बाराबंकी के खाद्य विभाग ने जिले की खोया मण्डी में छापा मारकर खलबली मचा दी। खाद्य विभाग की टीम को देखकर कई मिलावटखोर अपना खोया छोड़ कर भाग खड़े हुए। इस दौरान खाद्य विभाग ने एक कुन्तल संदिग्ध मिलावटी खोया जब्त किया और कई खोया विक्रेताओं के नमूने भी भरे।

बाराबंकी की खोया मण्डी में आज उस वक्त अफरा – तफरी मच गई, जब खाद्य विभाग की टीम ने अचानक छापा मार दिया। इस दौरान कई खोया विक्रेता अपना खोया छोड़कर भाग खड़े हुए। खाद्य विभाग की टीम ने चार खोया विक्रेताओं का नमूना जाँच के लिए एकत्रित किया। इस खोया मण्डी में खाद्य विभाग ने एक कुन्तल मिलावटी खोया जब्त कर अपनी कार्यवाई की।

बाराबंकी खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि आयुक्त और जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देश पर होली के मद्देनजर मिलावट खोरी रोकने के लिए और मिलावटखोरों पर कार्यवाई के लिए एक टीम गठित की है। यह टीम पूरे जिले में छापेमारी कर मिलावटखोरों पर नकेल कसने का काम कर रही है। इसी क्रम में आज जिले की खोया मण्डी में यह टीम जाँच के लिए पहुँची है। यहाँ चार खोया विक्रेताओं के नमूने लेकर जाँच की कार्यवाई की जा रही है । इस जगह से एक कुन्तल संदिग्ध मिलावटी खोया जब्त कर उसके नष्ट करने की कार्यवाई की जा रही है।