17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति की ऐसी जोड़ियां, जो कभी दोस्त बने तो कभी दुश्मन

Friendship Day पर राजनीतिक हस्तियों की कहानी...

2 min read
Google source verification
Friendship Day 2018 special political story

यूपी में सियासी कुनबे में नई दोस्ती हुई है अखिलेश और मायावती की। लेकिन इस दोस्ती के भीतर जा कर देखेंगे तो पता चलेगा कि इसमें दोस्ती कम समझौते और शर्तें ज्यादा हैं।

Friendship Day 2018 special political story

नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव कई बार दोस्त और दुश्मन बने। बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में महागठबंधन बनाकर पीएम मोदी के जादू को फीका करने के बाद ऐसा लग रहा था कि नीतीश और लालू की जोड़ी अटूट रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। महागठबंधन 2 साल भी नहीं चल सका।

Friendship Day 2018 special political story

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी एक जमाने में राजीव गांधी के करीबी दोस्‍त हुआ करते थे। हालांकि इस समय वह कांग्रेस के धुर विरोधियों में से एक हैं।

Friendship Day 2018 special political story

बात अखिलेश यादव और मायावती की। अखिलेश यादव कभी मायावती को बुआ कहकर हमला करते थे तो कभी मायावती, अखिलेश यादव को बबुआ कहकर। लेकिन पिछले कुछ महीने पर नजर डाले तो साफ पता चलता है कि फिलहाल दोनों दल और इनके नेता साथ हैं और ये बहुत संभव है कि आने वाले चुनाव में ये दोनों एक साथ मिलकर चुनाव लड़े या फिर महागठबंधन में शामिल हो जाएं।

Friendship Day 2018 special political story

अमर सिंह भी एक जमाने में मुलायम सिंह यादव के दोस्त हुआ करते थे। हालांकि इस समय नेताजी से उनकी दूरियां काफी बढ़ चुकी हैं।

Friendship Day 2018 special political story

शरद पवार ने जब चाहा कांग्रेस से नाता तोड़ा और जब चाहा उसके सहयोगी बनकर आगे आए।