
Barabanki News: न्यायलय में पेशी के लिए लाया गया अपराधी एक शातिर चोर है और ये सब गिरोह बनाकर चोरी करते हैं। आरोपी अदनान के खिलाफ बदोसरांय थाना में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है। गुरुवार को इसे पेशी पर लाया गया था। पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने ले जा रही थी। तभी सीजेएम कोर्ट के पास अदनान ने सिपाही की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और भागने लगा। आरोपित पर गैंगस्टर सहित 17 मुकदमे हैं और बदोसरांय पुलिस ने चोरी के मुकदमे में इसको जेल भेजा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मुकदमा लिखने की तैयारी है।
तम्बाकू के पैकेट में पत्नी भरकर लाई थी मिर्ची
जब मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई, तो कोतवाली पुलिस बल परिसर में पहुंची। जांच पड़ताल की गई। उधर, आरोपित को पेशी के बाद वापस जेल भेज दिया गया है। पति की पेशी की सूचना पर अदनान की पत्नी पहले से न्यायालय परिसर में मौजूद थी। उसने तंबाकू के पैकेट में मिर्ची का पाउडर भरकर पति को दिया था जिसे छिड़क कर अदनान भागा था।
लापरवाही की जांच की जा रही है
कोतवाली नगर पुलिस में मुकदमा लिखाया जा रहा है। इस घटना में आरोपी का सहयोग करने वालों का पता लगाया जा रहा है। पुलिसकर्मियों की लापरवाही की भी जांच चल रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
04 Aug 2023 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
